Login or Register for best CarDekho experience
Login

एमजी ज़ेडएस एसयूवी में दिया जा सकता है पेट्रोल और हाइब्रिड इंजन का ऑपशन

संशोधित: अक्टूबर 29, 2019 09:27 am | भानु | एमजी जेडएस ईवी 2020-2022

  • एमजी मोटर्स दिसंबर 2019 में उठाएगी जेडएस ईवी से पर्दा
  • अभी कार का केवल इलेक्ट्रिक मॉडल ही किया जाएगा पेश
  • एमजी ने हाल ही में पेट्रोल इंजन वाले मॉडल को भी कराया इंपोर्ट

एमजी मोटर्स मोटर्स ने हेक्टर एसयूवी के साथ भारतीय बाज़ार में कदम रखा है। हाल ही में कंपनी ने हेक्टर की 10,000 यूनिट का प्रॉडक्शन कर नया मुकाम हासिल किया है। अब ये ब्रांड भारत में इलेक्ट्रिक कार ज़ेडएस के रूप में दूसरा प्रॉडक्ट उतारने की तैयारी कर रहा है। कंपनी दिसंबर 2019 में इस कार से पर्दा उठाएगी। ये एमजी इंडिया की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। हाल ही में परिवहन विभाग से जुड़े एक दस्तावेज़ में खुलासा हुआ है कि एमजी मोटर्स ज़ेडएस को 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर हायब्रिड इंजन में भी पेश करेगी।

इस दस्तावेज़ के मुताबिक एमजी ने भारत में दो नॉन इलेक्ट्रिक व्हीकल इंपोर्ट कराए हैं। इससे मालूम चलता है कि कंपनी यहां इस कार को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उतार सकती है। इन इंजन में 1.5 लीटर पेट्रोल का पावर और टॉर्क आउटपुट 106 पीएस एवं 141 एनएम है।

वहीं, 1.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का पावर और टॉर्क फिगर क्रमश: 111 पीएस और 160 एनएम है। हेक्टर के समान इस इंजन के साथ 48 वोल्ट का माइल्ड हायब्रिड सिस्टम दिया जा सकता है। एमजी द्वारा इंटरनेशनल मार्केट में इन दोनों इंजन के साथ इस एसयूवी की बिक्री की जा रही है।

इसके अलावा दस्तावेज़ में अपकमिंग ज़ेडई एसयूवी के साइज़ की जानकारी भी सामने आई है। यह गाड़ी 4314 मिलीमीटर लंबी, 1809 मिलीमीटर चौड़ी और 1620 मिलीमीटर उंची है। इसका व्हीलबेस 2580 मिलीमीटर से लेकर 2580 मिलीमीटर है।

एमजी ज़ेडएस इलेक्ट्रिक की बात करें तो इसमें 44.5 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक दिया गया है। इसकी रेंज 263 किलोमीटर होगी। इस बैट्री पैक के साथ कार को 143 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क मिलेगा। भारत में ज़ेडएस ईवी की प्राइस 25 लाख रुपये की रेंज में हो सकती है। यहां इसका मुकाबला हुंडई कोना इलेक्ट्रिक से होगा।

यह भी पढ़ें: एम.एस. धोनी वाली निसान जोंगा के बारे में सब कुछ जो आप जानना चाहेंगे

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 2063 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

एमजी जेडएस ईवी 2020-2022 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत