• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 13, 2024 05:30 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 2.7K Views
  • Write a कमेंट

एमजी विंडसर ईवी तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है

MG Windsor EV variant-wise features explained

एमजी विंडसर ईवी 9.99 लाख रुपये की कीमत (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) पर लॉन्च हो चुकी है, हालांकि इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट की घोषणा होनी अभी बाकी है। यह नई इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एक्सक्लूसिव, और एसेंस में उपलब्ध है। अगर आप एमजी विंडसर ईवी को लेने की सोच रहे हैं तो यहां देखिए इसके किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर:

एमजी विंडसर ईवी एक्साइट

MG Windsor EV front

एमजी विंडसर ईवी बेस मॉडल एक्साइट की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, पैन-इंडिया) है, जिसकी फीचर लिस्ट इस प्रकार है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • एलईडी रियर फॉग लैंप

  • इल्यूमिनेटेड एमजी लोगो

  • कवर के साथ 17-इंच स्टील व्हील

  • आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) पर टर्न इंडिकेटर्स

  • फ्लश डोर हैंडल (मैनुअल)

  • गोल्डन इन्सर्ट के साथ ऑल-ब्लैक केबिन थीम

  • ड्राइवर-साइड डोर आर्मरेस्ट पर लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीट

  • सभी यात्रियों के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • सेंटर कंसोल में स्टोरेज स्पेस

  • एलईडी बूट लैंप

  • फ्रंट रीडिंग लैंप

  • 7 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

  • स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल

  • आगे की तरफ 2 टाइप-ए यूएसबी चार्जर और एक टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • पीछे 1 टाइप-सी यूएसबी चार्जर

  • 12वॉट पावर आउटलेट

  • 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर सीट

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • कीलेस एंट्री

  • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक एडजस्टमेंट

  • क्रूज़ कंट्रोल

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • वन-टच अप/डाउन के साथ सभी चार पावर विंडो

  • डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

  •  

  • 10.1 इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • 6 स्पीकर

  • 6 एयरबैग

  • सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • हिल-स्टार्ट असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

  • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • रेन-सेंसिंग वाइपर

बेस मॉडल एक्साइट में ऑल एलईडी लाइटिंग सेटअप, वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन, और 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, और 135 डिग्री रिक्लाइनिंग रियर बेंच सीट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा, और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी फोटो गैलरी: नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

एमजी विंडसर ईवी एक्सक्लूसिव

MG Windsor EV side

मिड वेरिएंट एक्सक्लूसिव में बेस मॉडल एक्साइट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर मिलते हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

  • 18 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील

  • क्रोम विंडो गार्निश

  • फ्लश डोर हैंडल

  • एलईडी कॉर्नरिंग लैंप

  • डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और डोर ट्रिम पर लेदरेट फिनिश

  • लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • रोलिंग लिड के साथ सेंटर कंसोल स्टोरेज स्पेस

  • एलईडी रियर केबिन लाइट्स

  • मिरर और इल्लुमिनेशन के साथ सनवाइज़र

  • कपहोल्डर्स के साथ रियर सीट सेंटर आर्मरेस्ट

  • 8.8 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • 6 तरह से इलेक्ट्रिक एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट

  • वायरलेस फ़ोन चार्जर

  • ऑटो-फ़ोल्ड फ़ंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकल फ़ोल्डेबल ओआरवीएम

  • एंटी-पिंच विंडो

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • 15.6 इंच टचस्क्रीन

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 360 डिग्री कैमरा

  • रियर डिफॉगर

MG Windsor EV cabin

मिड वेरिएंट एक्सक्लूसिव में बड़े 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और 15.6-इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर दिए गए हैं। इसकी सीट और केबिन में कुछ जगह लेदरेट ट्रीटमेंट दिया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर भी मिलते हैं।

एमजी विंडसर ईवी एसेंस

MG Windsor EV rear seats

विंडसर ईवी टॉप मॉडल एसेंस में एक्सक्लूसिव वेरिएंट के मुकाबले ये अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

-

-

  • पीएम 2.5 फिल्टर एयर प्यूरीफायर

  • 256-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

  • पैनोरमिक ग्लास रूफ

  • वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें

  • 9-स्पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम

-

MG Windsor EV 360 degree camera

टॉप मॉडल में पैनोरमिक ग्लास रूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और 9-स्पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर दिए गए हैं। विंडसर ईवी के इस वेरिएंट के एक्सटीरियर, इंटीरियर और सेफ्टी फीचर में बदलाव नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी का बैटरी रेंटल प्रोग्राम क्या है? इसके फायदे क्या हैं? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब

बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और रेंज

एमजी विंडसर ईवी में 38 केब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जो 3.5 रुपये प्रति किलोमीटर सब्सक्रिशन बेसिस पर उपलब्ध है। इसके अलावा एमजी इलेक्ट्रिक कार के पहले ग्राहक को आजीवन बैटरी वारंटी भी दी रही है।

बैटरी पैक

38 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

एमआईडी सर्टिफाइड रेंज

331 किलोमीटर

विंडसर ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है जिससे इसकी बैटरी 55 मिनट में चार्ज हो सकती है। एमजी अपनी नई इलेक्ट्रिक गाड़ी के पहले कस्टमर को आजीवन बैटरी वारंटी भी दे रही है।

प्राइस और कंपेरिजन

MG Windsor EV rear

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू होती है। इसकी वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्ट की घोषणा जल्द होगी। इस प्राइस रेंज में विंडसर इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला टाटा पंच ईवी से है। वहीं फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से टक्कर है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on एमजी विंडसर ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience