• English
  • Login / Register

एमजी विंडसर ईवी फोटो गैलरी: नई इलेक्ट्रिक कार में क्या कुछ मिलता है खास, जानिए यहां

प्रकाशित: सितंबर 12, 2024 06:19 pm । सोनूएमजी विंडसर ईवी

  • 4K Views
  • Write a कमेंट

विंडसर ईवी एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार है, जिसे सिंपल डिजाइन और मॉडर्न फीचर के साथ पेश किया गया है

MG Windsor EV explained in images

एमजी विंडसर ईवी भारत में लॉन्च हो चुकी है। यह देश में एमजी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार है जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी पर बेस्ड है। एमजी ने इसमें भारतीय मार्केट के हिसाब से कुछ अपडेट किए हैं। विंडसर ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन से है। अगर आप नई एमजी इलेक्ट्रिक कार को लेने की सोच रहे हैं तो यहां तस्वीरों के जरिए जानिए इसमें क्या कुछ खास मिलता है:

एक्सटीरियर

MG Windsor EV front

चूंकि ये एक इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में इसका आगे का डिजाइन काफी क्लिन और सिंपल है, इसमें एलईडी डीआरएल एमजी लोगो के ऊपर दी गई है, और एलईडी हेडलाइट को बंपर में पोजिशन किया गया है।

इसके बंपर पर मैश पेटर्न वाला बड़ा एयरडैम और एक क्रोम फिनिश स्किड प्लेट दी गई है। इसके बंपर पर फ्रंट कैमरा दिया गया है, हालांकि भारतीय मॉडल में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए रडार नहीं दिया गया है।

MG Windsor EV side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इस क्रॉसओवर ईवी में फ्री-फ्लोविंग डिजाइन और विंडो के लिए बड़े पेनल नजर आएंगे। विंडसर ईवी में चार्जिंग पोर्ट बाईं तरफ के फ्रंट फेंडर पर दिया गया है।

MG Windsor EV flush fitting door handles
MG Windsor EV 18-inch dual-tone alloy wheels

साइड के डिजाइन हाइलाइट्स में फ्लश डोर हैंडल्स और एयरोडायनामिक स्टाइल 18-इंच व्हील शामिल है।

MG Windsor EV rear

पीछे से विंडसर कार का लुक काफी सिंपल है, हालांकि यहां पर रेक्ड ग्लास पेनल और कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग जैसे कुछ मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।

केबिन

MG Windsor EV cabin

एमजी इलेक्ट्रिक कार के केबिन में ऑल-ब्लैक थीम दी गई है और केबिन व डैशबोर्ड पर चारों तरफ वुडन और ब्रॉन्ज इनसर्ट दिए गए हैं। एमजी ने इसमें 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया है, जिस पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री चढ़ी है।

MG Windsor EV rear seats

इसकी पीछे वाली सीट को 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है, साथ ही यहां पर सेंटर आर्मरेस्ट और एडजस्टेबल हेडरेस्ट भी दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी आई सामने

फीचर और सेफ्टी

MG Windsor EV digital driver display

एमजी ने विंडसर ईवी में बड़ी 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए हैं। इसमें 6 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, और 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

MG Windsor EV digital driver display

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, रेन-सेंसिंग वाइपर, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

बैटरी पैक, मोटर और रेंज

विंडसर ईवी का बैटरी पैक, इलेक्ट्रिक मोटर और सर्टिफाइड रेंज इस प्रकार है:

स्पेसिफिकेशन

एमजी विंडसर ईवी

बैटरी पैक

38 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

136 पीएस

टॉर्क

200 एनएम

सर्टिफाइड रेंज

331 किलोमीटर

विंडसर इलेक्ट्रिक तीन चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करती है जो इस प्रकार हैः

  • 3.3 किलोवॉट एसी चार्जर: 13.8 घंटे (0 से 100 प्रतिशत)

  • 7.4 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर: 6.5 घंटे (0 से 100 प्रतिशत)

  • 50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर: 55 मिनट (0 से 80 प्रतिशत)

यह भी पढ़ें: एमजी विंडसर ईवी का बैटरी रेंटल प्रोग्राम क्या है? इसके फायदे क्या हैं? जानिए ऐसे तमाम सवालों के जवाब

प्राइस और कंपेरिजन

एमजी विंडसर ईवी की कीमत 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) है। प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से है, वहीं फीचर और स्पेसिफिकेशन के मामले में मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है।

यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

एमजी विंडसर ईवी पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
G
ghisa ram chawla
Sep 11, 2024, 8:45:02 PM

Very nice ?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on एमजी विंडसर ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience