एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग, और डिलीवरी टाइमलाइन की जानकारी आई सामने
प्रकाशित: सितंबर 11, 2024 04:31 pm । सोनू । एमजी विंडसर ईवी
- 3.5K Views
- Write a कमेंट
एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू होगी, जबकि बुकिंग और डिलीवरी अक्टूबर 2024 में शुरू होगी
-
ग्राहक एमजी विंडसर ईवी को 3 अक्टूबर से बुक करवा सकेंगे।
-
इलेक्ट्रिक गाड़ी की डिलीवरी 12 अक्टूबर से मिलेगी।
-
विंडसर ईवी तीन वेरिएंट्स: एक्साइट, एग्जीक्यूटिव, और एसेंस में उपलब्ध है।
-
फीचर हाइलाइट्स में 15.6-इंच टचस्क्रीन, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और पैनोरमिक सनरूफ शामिल है।
-
सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
एमजी विंडसर ईवी इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है, और इसकी प्राइस 9.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। विंडसर ईवी के फीचर और स्पेसिफिकेशन की घोषणा के साथ ही कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी टाइमलाइन भी साझा कर दी है।
एमजी विंडसर ईवी की टेस्ट ड्राइव 25 सितंबर से शुरू होगी। इच्छुक ग्राहक विंडसर ईवी को 3 अक्टूबर से बुक करवा सकेंगे, जबकि इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 12 अक्टूबर 2024 यानी दशहरा पर मिलेगी।
एमजी विंडसर ईवी: डिजाइन और फीचर
एमजी विंडसर ईवी एक क्रॉसओवर बॉडीस्टाइल वाली इलेक्ट्रिक कार है, जिसका डिजाइन साफ और सिंपल है। हालांकि इसमें कनेक्टेड एलईडी लाइटिंग एलिमेंट्स और फ्लश-टाइप डोर हैंडल्स जैसे मॉडर्न डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं। विंडसर इलेक्ट्रिक कार में पांच पैसेंजर बैठ सकते हैं।
इसके केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ डैशबोर्ड पर वुडन इनसर्ट और केबिन में चारों तरफ ब्रॉन्ज इनसर्ट दिया गया है। इसकी पीछे वाली सीटों को 135 डिग्री तक रिक्लाइन किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 15.6-इंच टचस्क्रीन (एमजी कार में अब तक की सबसे बड़ी यूनिट), 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड ड्राइवर सीट, और पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी डिस्क ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा टियागो ईवी, पंच ईवी, और नेक्सन ईवी की प्राइस में हुई भारी कटौती, 3 लाख रुपये तक कम हुए दाम
एमजी विंडसर ईवी: बैटरी पैक और रेंज
एमजी विंडसर ईवी 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में उपलब्ध है। आप इसके स्पेसिफिकेशन नीचे टेबल में देख सकते हैं:
बैटरी पैक |
38 केडब्ल्यूएच |
इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या |
1 |
पावर |
136 पीएस |
टॉर्क |
200 एनएम |
सर्टिफाइड रेंज |
331 किलोमीटर |
एमआईडीसी: मॉडिफाइड इंडियन ड्राइव साइकिल
विंडसर ईवी: चार्जिंग ऑप्शन
नई एमजी इलेक्ट्रिक कार तीन चार्जिंग ऑप्शन सपोर्ट करती है, जो इस प्रकार है:
चार्जर |
चार्जिंग टाइम |
3.3 किलोवॉट एसी चार्जर |
13.8 घंटे |
7.4 किलोवॉट एसी फास्ट चार्जर |
6.5 घंटे |
50 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जर |
55 मिनट |
विंडसर ईवी के बैटरी पैक पर ग्राहकों को आजीवन वारंटी मिलेगी। इसके अलावा ग्राहक एमजी के ईहब ऐप के माध्यम से अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी चार्ज करते हैं तो वे पब्लिक चार्जिंग स्टेशन पर एक साल के लिए फ्री चार्जिंग का लाभ ले सकते हैं।
कंपेरिजन
एमजी विंडसर ईवी का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है। इस प्राइस रेंज में इसकी टक्कर टाटा पंच ईवी से भी है।
यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस