एमजी विंडसर ईवी की प्राइस में हुआ इजाफा, 50,000 रुपये तक बढ़े दाम
प्रकाशित: जनवरी 30, 2025 05:44 pm । स्तुति । एमजी विंडसर ईवी
- 1.6K Views
- Write a कमेंट
प्राइस में हुए बदलावों में तीनों वेरिएंट की कीमत का बढ़ना और फ्री पब्लिक चार्जिंग ऑफर का बंद होना शामिल है
-
एमजी विंडसर को भारत में अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था।
-
यह गाड़ी तीन वेरिएंट : एक्साइट, एक्सक्लूसिव और एसेंस में उपलब्ध है।
-
इसमें तीनों वेरिएंट के साथ 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और सिंगल मोटर सेटअप (136 पीएस/200 एनएम) दिया गया है।
-
अब एमजी विंडसर की कीमत 14 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है।
विंडसर एमजी की भारत में तीसरी इलेक्ट्रिक कार है। इस गाड़ी की प्राइस में इजाफा किया गया है जिसके चलते इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस अब खत्म हो गई है। इस इलेक्ट्रिक कार के तीनों वेरिएंट की कीमत 50,000 रुपये बढ़ गई है। यहां देखें एमजी विंडसर ईवी की नई वेरिएंट-वाइज कीमत:
एमजी विंडसर प्राइस
|
पुरानी कीमत |
नई कीमत |
अंतर |
एक्साइट |
13.50 लाख रुपये |
14 लाख रुपये |
+50,000 रुपये |
एक्सक्लूसिव |
14.50 लाख रुपये |
15 लाख रुपये |
+50,000 रुपये |
एसेंस |
15.50 लाख रुपये |
16 लाख रुपये |
+50,000 रुपये |
एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक के तीनों वेरिएंट की प्राइस में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। एमजी ईहब ऐप के जरिए अब कॉम्प्लिमेंट्री चार्जिंग भी बंद हो गई है। एमजी विंडसर ईवी की कीमत अब 14 लाख रुपये से 16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच हो गई है। यह कीमतें तब ही मान्य रहेंगी जब आप बैटरी-एज-ए-सर्विस (BaaS) ऑप्शन नहीं चुनते हैं।
कंफर्ट व सेफ्टी फीचर
कंफर्ट के लिए इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 15.6 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले और 8.8-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज़ कंट्रोल और ऑटो एसी जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड असिस्ट और 360-डिग्री कैमरा दिया गया है। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर और आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें : मेड-इन-इंडिया 5 डोर मारुति जिम्नी नोमेड जापान में लॉन्च, एडीएएस टेक्नोलॉजी, नए कलर और फीचर के साथ हुई पेश
बैटरी व रेंज
एमजी विंडसर ईवी में 38 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप (136 पीएस/200 एनएम) दिया गया है। इसकी सर्टिफाइड रेंज 332 किलोमीटर है। यह बैटरी पैक और मोटर सेटअप इस गाड़ी के तीनों वेरिएंट के साथ मिलता है।
कंपेरिजन
एमजी विंडसर का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से है।
यह भी देखें: एमजी विंडसर ईवी ऑन रोड प्राइस