एमजी मैजेस्टर का एक्सटीरियर और इंटीरियर कैमरे में हुआ कैद, जानिए इस अपकमिंग एसयूवी कार से जुड़ी पांच खास बातें
मैजेस्टर के एक्सटीरियर की साफ झलक दिखी है जबकि केबिन डिजाइन थोड़ा बहुत नजर आया है
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद अब एमजी मैजेस्टर को भारत की सड़क पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और यह बिना कवर से ढकी हुई नजर आई है। फोटो में एसयूवी कार के एक्सटीरियर की साफ झलक दिखाई दी है और ये ग्लोसी ब्लैक कलर में है। मैजेस्टर के केबिन डिजाइन की भी कुछ जानकारी सामने आई है, इसमें ऑल-ब्लैक केबिन दिया गया है, लेकिन डैशबोर्ड डिजाइन को कवर से ढ़का हुआ है।
यहां देखिए एमजी मैजेस्टर से जुड़ी पांच खास बातें:
एमजी मैजेस्टर: बोल्ड एक्सटीरियर डिजाइन
एमजी मैजेस्टर का डिजाइन बहुत ही आकर्षक है जिसमें आगे एक ग्लॉसी ब्लैक कलर में बड़ी ग्रिल और थ्री-पोड वर्टिकल स्टैक्ड प्रोजेक्टर हेडलाइट दी गई है जो इसके बॉक्सी शेप को और बेहतर करते हैं। बोनट के नीचे स्टाइलिश एलईडी डीआरएल दिए गए हैं जो इसे मॉडर्न लुक देते हैं। बंपर पर रग्ड-लुकिंग सिल्वर स्किड प्लेट के साथ कुछ वर्टिकल स्लॉट दिए गए हैं जो इसे शानदार लुक देती है।
साइड वाले हिस्से की बात करें तो यहां ड्यूल-टोन 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जिनका डिजाइन सिंपल है और एक ब्लैक बॉडी क्लेडिंग दी गई है जो इसमें ऑफ रोडिंग कार वाला फील देती है। डोर हैंडल, रूफ रेल्स, ए, बी, सी और डी पिलर ब्लैक कलर में है जो लाइट कलर शेड को कॉन्ट्रास्ट दे रहे हैं।
पीछे का डिजाइन भी मॉडर्न है जिसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट और बोल्ड ‘मॉरिस गैरेज' और ‘मैजेस्टर' बैजिंग दी गई है। आगे की तरह पीछे वाले बंपर पर भी एक सिल्वर स्किड प्लेट के साथ वर्टिकल स्लेट्स दी गई है। इसमें ड्यूल एग्जॉस्ट टिप्स भी दी गई है जो इसे स्पोर्टी टच देती हैं।
एमजी मैजेस्टर: कंफर्टेबल केबिन
ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल के केबिन का डिजाइन सामने नहीं आया था और टेस्टिंग के दौरान दिखी कार के डैशबोर्ड को कवर से ढ़का हुआ है। हालांकि यह एमजी ग्लोस्टर की तरह 7 सीटर लेआउट में दिखी। सेंटर कंसोल की हल्की सी झलक दिखी है जिसमें काफी सारे बटन और दो कपहोल्डर दिए गए हैं।
सीटें ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री में नजर आई और इन्हें देखकर लग रहा है कि एसयूवी कार के केबिन को काफी कंर्टेबल बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में अब सस्ते हुए इलेक्ट्रिक वाहन,सरकार ने 5 प्रतिशत घटाया रोड टैक्स
एमजी मैजेस्टर: फीचर लिस्ट
दूसरी एमजी कार की तरह एमजी मैजेस्टर में अच्छे खासे फीचर मिल सकते हैं। इसमें दो डिजिटल स्क्रीन, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्जर और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम दिया जा सकता है।
सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी मिल सकता है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट और ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन जैसे फंक्शन शामिल होंगे।
एमजी मैजेस्टर: इंजन ऑप्शन
मैजेस्टर के इंजन ऑप्शन से अभी पर्दा नहीं उठा है, हालांकि अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें ग्लोस्टर एसयूवी कार वाले इंजन दिए जा सकते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:
इंजन |
2-लीटर डीजल |
2-लीटर ट्विन टर्बो-डीजल |
पावर |
161 पीएस |
216 पीएस |
टॉर्क |
373 एनएम |
478 एनएम |
गियरबॉक्स |
8-स्पीड एटी |
8-स्पीड एटी |
ड्राइवट्रेन |
रियर-व्हील-ड्राइव |
4-व्हील-ड्राइव |
एमजी मैजेस्टर: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
एमजी मैजेस्टर की कीमत ग्लोस्टर से ज्यादा हो सकती है। अभी ग्लोस्टर की प्राइस 39.57 लाख रुपये से 44.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है। भारत में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडिएक से रहेगा।