एमजी हेक्टर के पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के माइलेज से जुड़ी जानकारी आई सामने

संशोधित: मई 30, 2019 09:59 am | nikhil | एमजी हेक्टर 2019-2021

  • 495 Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स ने हाल ही में भारत में लॉन्च की जाने वाली अपनी पहली कार- हेक्टर एसयूवी से पर्दा उठाया था। कंपनी ने हेक्टर के माइलेज को छोड़ कर सभी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की जानकारी साझा की थी। जिसके बाद एक लीक हुए डॉक्यूमेंट के जरिये हेक्टर के केवल डीजल और पेट्रोल इंजन के माइलेज और फीचर्स-वाइज वेरिएंट की जानकारियां सामने आई थी। अब हेक्टर के हाइब्रिड इंजन के माइलेज से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है, जिसके बारे में आप यहां जानेंगे: -

 

पेट्रोल

डीजल

मैनुअल ट्रांसमिशन

14.16 किमी/लीटर 

17.41 किमी/लीटर 

हाइब्रिड (मैनुअल ट्रांसमिशन)

15.81 किमी/लीटर 

-

ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

13.96 किमी/लीटर 

-

हेक्टर के माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट में 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ही मिलेगा, इसे 48-वोल्ट के बैटरी पैक से जोड़ा जाएगा। यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होगा। हेक्टर का रेग्यूलर पेट्रोल इंजन143 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 14.16 किमी/लीटर का माइलेज देगा। वहीं, इसका हाइब्रिड वर्ज़न केवल पेट्रोल इंजन से 11% अधिक माइलेज (+1.65 किमी/लीटर) निकलने में सक्षम है। ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ हेक्टर का पेट्रोल इंजन सबसे कम 13.96 किमी/लीटर का माइलेज देता है।  

हालांकि, डीजल इंजन की तुलना में हेक्टर के पेट्रोल-हाइब्रिड पॉवरट्रेन का माइलेज कम है। हेक्टर का डीजल इंजन 17.41 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इस लिहाज़ से, ऐसा लगता है कि हेक्टर के मैनुअल-पेट्रोल और डीजल इंजन के माइलेज के इस अंतर को भरने के लिए हाइब्रिड-पेट्रोल इंजन की पेशकश की गई है। 

एमजी ने हेक्टर की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी साझा नहीं की है। उम्मीद है कि इसकी प्राइस 15 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच होगी। हालांकि देखना यह होगा कि कंपनी कैसे हेक्टर के हाइब्रिड और डीजल वेरिएंट की प्राइसिंग तय करती है। इसे जून 2019 में लॉन्च किया जाएगा। यह चार वेरिएंट में आएगी। लॉन्च के बाद भारतीय बाजार में हेक्टर का मुकाबला जीप कंपासटाटा हैरियर, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। 

साथ ही पढ़ें- इमेज कंपेरिज़न: एमजी हेक्टर Vs टाटा हैरियर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience