• English
  • Login / Register

27 जून को भारत में लॉन्च होगी एमजी हेक्टर

प्रकाशित: जून 21, 2019 11:53 am । nikhilएमजी हेक्टर 2019-2021

  • 1.9K Views
  • Write a कमेंट

एमजी मोटर्स आगामी 27 जून को भारत में अपनी पहली कार, हेक्टर लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग 50,000 रुपये के अमाउंट पर पहले ही शुरू कर दी थी। लॉन्च के तुरंत बाद से ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। वर्तमान में एमजी मोटर्स देशभर में 63 शोरूम खोल चुकी है। कंपनी का लक्ष्य सितम्बर 2019 तक 250 टॉचपॉइंट खोलने का है।  

MG Hector

एमजी हेक्टर एक मिड-साइज एसयूवी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, जीप कंपास, महिंद्रा एक्सयूवी500 और हुंडई ट्यूसॉन से होगा। हेक्टर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी। इसमें 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल (एमटी) और ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीटी) दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में आएगा। मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आने वाला हेक्टर का यह पेट्रोल इंजन 48-वोल्ट के माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ भी उपलब्ध होगा। डीजल यूनिट के तौर पर इसमें 2.0-लीटर का इंजन मिलेगा। यह इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (एमटी) के साथ ही उपलब्ध होगा।   

आइये एक नज़र डालें हेक्टर के इंजन स्पेसिफिकेशन पर:- 

एमजी हेक्टर

पेट्रोल 

डीजल 

इंजन 

1.5-लीटर

2.0-लीटर

पावर 

143पीएस

170पीएस

टॉर्क 

250एनएम

350एनएम

गियरबॉक्स 

6-स्पीड एमटी/डीसीटी

6-स्पीड एमटी

माइलेज (किमी/लीटर में)

14.16 (एमटी)/ 13.96 (डीसीटी)/ 15.81 (हाइब्रिड)

17.41

एमजी हेक्टर चार वेरिएंट: स्टाइल (बेस वेरिएंट), सुपर, स्मार्ट और शार्प (टॉप वेरिएंट) में आएगी। इसके वेरिएंट-वाइज इंजन विकल्प कुछ इस प्रकार है:- 

वेरिएंट

पेट्रोल-मैनुअल गियरबॉक्स

पेट्रोल-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स

हाइब्रिड पेट्रोल-मैनुअल गियरबॉक्स

डीजल-मैनुअल गियरबॉक्स

स्टाइल

सुपर 

स्मार्ट 

शार्प

बात की जाए फीचर्स की तो, सुरक्षा के लिहाज़ से हेक्टर के सभी वेरिएंट में दो फ्रंट एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), ट्रैक्शन कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और हिल-होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। वहीं, टॉप वेरिएंट में सनरूफ, हीटेड ओआरवीएम, रेन-सेंसिंग वाइपर, पावर टेलगेट, 360-डिग्री कैमरा और कुल 6-एयरबैग जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। हेक्टर के वेरिएंट-वाइज फीचर्स की जानकारी के लिए यहां क्लिक करें। 

MG Hector

एमजी ने अब तक हेक्टर की कीमत से जुड़ी कोई जानकरी साझा नहीं की है। संभावना है कि इसकी एक्स-शोरूम प्राइस 13 लाख और 20 लाख रुपये के मध्य होगी। इसकी वेरिएंट-वाइज संभावित कीमत जानने के लिए यहां क्लिक करें। 

साथ ही पढ़ें: 

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
S
sandeep chatterjee
Jun 23, 2019, 6:04:35 PM

super suv .but one small probleam i m feling ac

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    g
    gajendras rathore
    Jun 21, 2019, 4:46:26 PM

    The boss of SUV

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience