• English
  • Login / Register

ऑन-रोड कितना माइलेज देता है एमजी हेक्टर का हाइब्रिड वेरिएंट, जानिए यहां 

संशोधित: अक्टूबर 09, 2019 10:58 am | nikhil | एमजी हेक्टर 2019-2021

  • 1.2K Views
  • Write a कमेंट

एमजी हेक्टर कुल दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसके 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है। तीनों पॉवरट्रेन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। हाल ही में हमने एमजी हेक्टर एसयूवी के हाइब्रिड वैरिएंट का माइलेज टेस्ट किया है। जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहें:- 

इंजन

1451सीसी

पावर

143पीएस 

टॉर्क

250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल 

दावाकृत माइलेज

15.81 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

9.36 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

14.44   किमी/लीटर

हमें टेस्ट के दौरान सिटी में हेक्टर हाइब्रिड से बेहद कम माइलेज प्राप्त हुआ। वहीं, हाईवे पर भी एमजी की यह एसयूवी अपने दवाकृत आंकड़े को नहीं छू पाई।    

हमने हेक्टर हहाइब्रिड के माइलेज को बेहतर ढंग से जांचने के लिए सिटी और हाईवे की मिक्स पर इसे चलकर औसत आंकड़े की गणना की, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

माइलेज

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

एमजी हेक्टर पेट्रोल हाइब्रिड

11.35 किमी/लीटर

12.71किमी/लीटर

10.26किमी/लीटर

तीनो ही कंडीशन में हमे एमजी हेक्टर के हाइब्रिड वैरिएंट से कंपनी द्वारा दावा किए जाने वाले माइलेज से भी कम नतीजे प्राप्त हुए। हमारे माइलेज टेस्ट के अनुसार हेक्टर हाइब्रिड सिटी और हाइवे में बराबर अनुपात में ड्राइविंग करने पर लगभग 11.35 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। ज्यादातर हाईवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर हेक्टर हाइब्रिड  12 से 13 किमी/लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम है। वहीं, अधिकांश सिटी ड्राइविंग कंडीशन में यह एसयूवी लगभग 10 से 11 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।  

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी जीप कंपास ट्रेलहॉक कार हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं। 

साथ ही पढ़ें: फोर्ड-महिंद्रा साथ मिलकर तैयार करेगी एमपीवी,कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज़ एसयूवी, हेक्टर और किया सेल्टोस को देगी टक्कर

एमजी हेक्टर कुल दो इंजन में उपलब्ध है। इनमें 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। इसके 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ हाइब्रिड सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है। तीनों पॉवरट्रेन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड मिलता है। हाल ही में हमने एमजी हेक्टर एसयूवी के हाइब्रिड वैरिएंट का माइलेज टेस्ट किया है। जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहें:- 

इंजन

1451सीसी

पावर

143पीएस 

टॉर्क

250एनएम

ट्रांसमिशन

6-स्पीड मैनुअल 

दावाकृत माइलेज

15.81 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

9.36 किमी/लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

14.44   किमी/लीटर

हमें टेस्ट के दौरान सिटी में हेक्टर हाइब्रिड से बेहद कम माइलेज प्राप्त हुआ। वहीं, हाईवे पर भी एमजी की यह एसयूवी अपने दवाकृत आंकड़े को नहीं छू पाई।    

हमने हेक्टर हहाइब्रिड के माइलेज को बेहतर ढंग से जांचने के लिए सिटी और हाईवे की मिक्स पर इसे चलकर औसत आंकड़े की गणना की, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहे:-

माइलेज

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

एमजी हेक्टर पेट्रोल हाइब्रिड

11.35 किमी/लीटर

12.71किमी/लीटर

10.26किमी/लीटर

तीनो ही कंडीशन में हमे एमजी हेक्टर के हाइब्रिड वैरिएंट से कंपनी द्वारा दावा किए जाने वाले माइलेज से भी कम नतीजे प्राप्त हुए। हमारे माइलेज टेस्ट के अनुसार हेक्टर हाइब्रिड सिटी और हाइवे में बराबर अनुपात में ड्राइविंग करने पर लगभग 11.35 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है। ज्यादातर हाईवे या बेहद कम ट्रैफिक वाली सड़कों पर हेक्टर हाइब्रिड  12 से 13 किमी/लीटर का माइलेज निकलने में सक्षम है। वहीं, अधिकांश सिटी ड्राइविंग कंडीशन में यह एसयूवी लगभग 10 से 11 किमी/लीटर का माइलेज दे सकती है।  

माइलेज ड्राइविंग की स्थिति, कार की स्थिति और ड्राइविंग पैटर्न पर भी निर्भर करता है, ऐसे में आपके निष्कर्ष हमसे भिन्न हो सकते हैं। यदि आपके पास भी जीप कंपास ट्रेलहॉक कार हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में अपने अनुभव को जरूर बताएं। 

साथ ही पढ़ें: फोर्ड-महिंद्रा साथ मिलकर तैयार करेगी एमपीवी,कॉम्पैक्ट एसयूवी और मिड साइज़ एसयूवी, हेक्टर और किया सेल्टोस को देगी टक्कर

was this article helpful ?

एमजी हेक्टर 2019-2021 पर अपना कमेंट लिखें

9 कमेंट्स
1
C
chandra
Oct 12, 2019, 7:28:30 PM

I got 13.4 Km/L on Highway. Tankful to Tankful 523Km /39L

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    L
    lal chand
    Oct 10, 2019, 6:28:17 PM

    Chinese mal h ESA hi hoga bhai

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      T
      tanmaya nayak
      Oct 9, 2019, 2:48:55 PM

      I have booked a petrol automatic.plz confirm me the actual millage

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply

        और देखें on एमजी हेक्टर 2019-2021

        कार न्यूज़

        ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience