डीलरशिप पर नज़र आई एमजी ग्लॉस्टर, दिवाली 2020 तक होगी लॉन्च
संशोधित: अक्टूबर 08, 2020 12:55 pm | स्तुति | एमजी ग्लॉस्टर 2020-2022
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
लेटेस्ट अपडेट (08/10/2020) : एमजी ग्लोस्टर भारत में लॉन्च हो गई है। इसे चार वेरिएंट सुपर, स्मार्ट, शार्प और सावी में पेश किया गया है। इसकी कीमत 28.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है।
- एमजी ग्लॉस्टर डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है।
- ग्लॉस्टर का डैशबोर्ड लेआउट बीएमडब्ल्यू मॉडल्स से मिलता-जुलता है। इसमें क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और गियरशिफ्ट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- इस फुल साइज़ एसयूवी को लेवल 1 ऑटोनोमी फीचर्स जैसे अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग के साथ देखा गया है।
- इसमें वेंटिलेटेड सीट्स, ड्राइविंग मोड और लॉकिंग डिफ्रेंशियल जैसे कम्फर्ट फीचर्स दिए जा सकते हैं।
- एमजी ग्लॉस्टर को जल्द लॉन्च किया जा सकता है। इसकी प्राइस 35 लाख रुपए से ज्यादा रखी जा सकती है।
भारत में एमजी मोटर्स (MG Motor) अपनी नई फ्लैगशिप एसयूवी ग्लॉस्टर (Gloster) के साथ अपने प्रोडक्ट लाइनअप को बढ़ाने जा रही है। इस अपकमिंग कार को ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। ऑटो एक्सपो से लेकर अभी तक इसकी कई सारी टीज़र इमेज सामने आ चुकी हैं। अब यह फुल-साइज़ एसयूवी डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हो गई है जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। इन नई फोटोज़ में इसके केबिन से जुड़ी कई अहम जानकारियां हाथ लगी है।
एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) के केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (12-इंच ऑस्ट्रेलियन मॉडल की तरह) और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर टीएफटी फुल-कलर्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसके डैशबोर्ड की डिज़ाइन बीएमडब्ल्यू की किसी एसयूवी से इंस्पायर्ड लगती है। खासकर इसके एयर वेंट्स, क्लाइमेट कंट्रोल्स और सेंट्रल कंसोल टनल बीएमडब्ल्यू कारों की याद दिलाते हैं। तस्वीरों के हिसाब से इसमें वेन्टीलेटेड सीट्स, ड्राइविंग मोड, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और रियर डिफ्रेंशियल लॉक दिए जाएंगे।
एमजी ग्लॉस्टर की टीज़र इमेज से खुलासा हुआ है कि इसमें रडार बेस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स जैसे अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और फ्रंट कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें सेमी ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्ट और लेन कीपिंग असिस्ट फीचर भी मिलेंगे। यह सभी फीचर्स इस सेगमेंट की किसी कार में पहली बार दिए जाएंगे।
इससे पहले इस फुल-साइज़ एसयूवी को तस्वीरों में व्हाइट पेंट ऑप्शन के साथ देखा गया था। अनुमान है कि इसमें ड्यूल-एग्जिट एग्ज़हॉस्ट टिप और बूट लिड के नीचे तरफ 'ग्लॉस्टर' लैटरिंग दी जा सकती है।
लैडर फ्रेम पर तैयार की गई इस 7-सीटर कार में फोर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और ट्विन टर्बो डीजल इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ दिए जा सकते हैं। इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल में पेट्रोल इंजन (224 पीएस/350 एनएम) के साथ 6-स्पीड एटी का ऑप्शन दिया गया है। जबकि, डीजल इंजन (218 पीएस/480 एनएम) के साथ 8-स्पीड एटी का विकल्प रखा गया है।
भारत में एमजी ग्लॉस्टर को दिवाली 2020 के आसपास लॉन्च किया जाएगा। इसकी प्राइस 35 लाख रुपए से ज्यादा रखी जा सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर से होगा।
यह भी पढ़ें : ऐसा होगा एमजी ग्लॉस्टर का इंटीरियर, दिवाली 2020 तक होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful