• English
  • Login / Register

जनवरी 2020 से महंगी होंगी मर्सिडीज की कारें, 3 फीसदी तक बढ़ेंगे दाम

प्रकाशित: दिसंबर 13, 2019 10:40 am । सोनूमर्सिडीज जी क्लास 2011-2023

  • 432 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नए साल से अपनी सभी कारों के दाम बढ़ाने की बात कही है। कंपनी के अनुसार लागत बढ़ने की वजह से कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है। मर्सिडीज कारों के दाम तीन फीसदी तक बढ़ेंगे। नई कीमतें जनवरी 2020 के पहले सप्ताह से लागू हो जाएंगी। 

यहां देखिए मर्सिडीज कारों की मौजूदा प्राइस:-

मॉडल

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

सीएलए

31.72 लाख रुपये

सी-क्लास

40.1 लाख से 50.24 लाख रुपये

सी-क्लास कैब्रियोलेट

65.25 लाख रुपये

सी-क्लास एएमजी

75 लाख से 1.38 करोड़ रुपये

ई-क्लास

58.8 लाख से 75 लाख रुपये

ई-क्लास एएमजी

1.5 करोड़ रुपये

सीएलएस

84.7 लाख रुपये

एस-क्लास

1.35 करोड़ से 1.39 करोड़ रुपये

एस-क्लास एएमजी

2.55 करोड़ रुपये

जीएलए

32.33 लाख से 38.64 लाख रुपये

जीएलए अर्बन एडिशन

34.84 लाख से 41.51 लाख रुपये

जीएलसी

52.75 लाख से 57.75 लाख रुपये

जीएलसी एएमजी

78.03 लाख रुपये

जीएलएस

87.76 लाख से 88.2 लाख रुपये

जी-क्लास

1.5 करोड़ रुपये

वी-क्लास

68.4 लाख से 1.1 करोड़ रुपये

मर्सिडीज से पहले हुंडई इंडिया ने भी प्राइस बढ़ोतरी की बात कही थी। इसके अलावा निसान-डैटसन की कारें भी नए साल से महंगी होने वाली है। 

मर्सिडीज इंडिया नए साल में यहां कई कारें उतारेगी। इस समय कंपनी की जीएलई चर्चाओं में है। मर्सिडीज की योजना ऑटो एक्सपो 2020 में चौथी जनरेशन की जीएलई को उतारने की है। कार के प्रति लोगों के रूझान को देखते हुए कंपनी ने नई जीएलई की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। इसे बीएस6 नॉर्म्स वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारा जा सकता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

यह भी पढें : भारत में लॉन्च हुई मर्सिडीज-बेंज जीएलसी फेसलिफ्ट, कीमत 52.75 लाख रुपये से शुरू

was this article helpful ?

मर्सिडीज जी क्लास 2011-2023 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience