• English
  • Login / Register

नई मर्सिडीज-बेंज जीएलई की बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

प्रकाशित: अक्टूबर 30, 2019 06:22 pm । सोनूमर्सिडीज जीएलई 2020-2023

  • 463 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने नई जीएलई की बुकिंग शुरू कर दी है। भारत में इसे ऑटो एक्सपो 2020 से पहले लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 70 लाख रुपये से 1.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू एक्स5, लैंड रोवर डिस्कवरी, ऑडी क्यू7 और वोल्वो एक्ससी90 से होगा। 

बीएमडब्ल्यू ने चौथी जनरेशन की जीएलई को पेरिस मोटर शो-2018 में शोकेस किया था। करीब एक महीने पहले नई जीएलई भारत में टेस्टिंग के दौरान देखी गई थी। कंपनी ने इसे नए प्लेटफार्म पर तैयार किया है। इसका व्हीलबेस 2995 मिलीमीटर है, जो कि पहले से 80 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। टेस्टिंग के दौरान इस में 19 इंच के अलॉय व्हील दिए गए थे। मौजूदा जीएलई चार वेरिएंट में आती है, जबकि अपकमिंग मर्सिडीज जीएलई पांच वेरिएंट जीएलई 300डी, जीएलई 350डी, जीएलई 400डी, जीएलईडी 350 और जीएलई 450 में आएगी। 

2020 जीएलई में चार इंजन का विकल्प मिलेगा। मर्सिडीज जीएलई 300डी वेरिएंट में 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 245 पीएस की पावर और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। 400डी वेरिएंट में 3.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 330 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। जीएलई 350 में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, इसकी पावर 255 पीएस होगी। जीएलई 450 में 3.0 लीटर वी6 पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसकी पावर 367 पीएस होगी। सभी इंजन के साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। 

2020 जीएलई में नई ए-क्लास की तरह 12.3 इंच के दो टचस्क्रीन सिस्टम मिलेंगे। इसके सेंटर कंसोल पर बड़ा टचपैड और स्टीयरिंग व्हील पर मल्टी-फंक्शन बटन दिए जा सकते हैं।

यह भी पढें : मर्सिडीज-बेंज जी 350डी लॉन्च, कीमत 1.5 करोड़ रुपये

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मर्सिडीज जीएलई 2020-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
aditya bhave
Oct 30, 2019, 6:17:32 PM

Pretty good?

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience