Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज बेंज ईक्यूई एसयूवी से 15 सितंबर को उठेगा पर्दा, जानिये क्या कुछ मिलेगा खास

प्रकाशित: अगस्त 25, 2023 05:27 pm । स्तुति
1641 Views

अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी रियर-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन के साथ आती है, इसकी सर्टिफाइड रेंज 450 किलोमीटर है

  • यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन वेरिएंट 350+, 350 4मैटिक और 500 4मैटिक में उपलब्ध है।
  • इसमें 90.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक और तीन पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।
  • मर्सिडीज बेंज ईक्यूई कार में डैशबोर्ड पर ऑप्शनल 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन मिलेगी।
  • मर्सिडीज की दूसरी एसयूवी कारों के मुकाबले इसमें स्लीक डिजाइन मिलती है।
  • भारत में मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।

मर्सिडीज बेंज अपनी इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी ईक्यूई से भारत में 15 सितंबर को पर्दा उठाएगी। कंपनी इसे शोकेस करने के तुरंत बाद ही लॉन्च भी कर सकती है। मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास इस पर डालते हैं एक नजर:

डिजाइन

सामने आई तस्वीरों के अनुसार फ्रंट पर इसमें ट्रेडिशनल मर्सिडीज-ईक्यू ट्रीटमेंट मिलता है। आगे की तरफ इसमें बड़ी क्लोज्ड ग्रिल दी गई है, जिस पर मर्सिडीज का थ्री-पॉइंटेड स्टार लोगो पोजिशन किया गया है। इसमें ग्रिल के पास बड़े हेडलैंप्स फिट किए हुए हैं, जिसके ऊपर की तरफ पतली एलईडी लाइटें मिलती हैं। फ्रंट पर इसमें नीचे की तरफ क्लोज्ड एयर डैम दिया गया है, साथ ही इसमें स्लिम फ्रंट बंपर भी मिलता है।

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें स्टाइलिश अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं, जिनका साइज 19 से 21 इंच के बीच हो सकता है। इस गाड़ी में साइड पर क्रीज लाइन और स्लोपिंग रूफलाइन भी मिलती है। एसयूवी लुक देने लिए ईक्यूई कार में व्हील आर्क और दरवाजों पर क्लेडिंग भी दी गई है।

इसकी रियर प्रोफाइल पर कर्वी लुक मिलता है। इसकी स्लोपिंग रूफलाइन रियर स्पॉइलर पर जाकर मिलती है और रियर स्पॉइलर के थोड़ा नीचे की तरफ इसमें बड़ा कनेक्टेड टेललैंप सेटअप दिया गया है। रियर साइड पर भी इसमें कोई शार्प कट्स (साइड पर एयर डैम को छोड़कर) नहीं मिलते हैं, पीछे की तरफ इसमें बड़ा बंपर दिया गया है।

केबिन

मर्सिडीज बेंज ईक्यूई एसयूवी का केबिन ईक्यूएस सेडान से काफी हद तक मिलता जुलता है। हालांकि, इसमें कई छोटे मोटे बदलाव जरूर किए गए हैं। केबिन के अंदर इसमें बड़ी एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन दी गई है जिसमें तीन डिस्प्ले मिलते हैं। यह स्क्रीन सेंटर कंसोल पर जाकर मिलती है जिसमें वुडन फिनिश पर ईक्यूएस के मुकाबले एक अलग पैटर्न मिलता है।

सामने आई तस्वीरों में इस गाड़ी के केबिन के अंदर ब्राउन अपहोल्स्ट्री के साथ एम्बिएंट लाइटिंग नजर आई है। ईक्यूई कार की केबिन डिजाइन काफी सिंपल रखी गई है।

पावरट्रेन

स्पेसिफिकेशन

ईक्यूई 350+

ईक्यूई 350 4मैटिक

ईक्यूई 500 4मैटिक

बैटरी

90.6 केडब्ल्यूएच

89 केडब्ल्यूएच

90.6 केडब्ल्यूएच

ड्राइवट्रेन

आरडब्लूडी

एडब्ल्यूडी

एडब्ल्यूडी

पावर

292 पीएस

292 पीएस

408 पीएस

टॉर्क

565 एनएम

765 एनएम

858 एनएम

रेंज (सर्टिफाइड)

450 किलोमीटर

407 किलोमीटर

433 किलोमीटर

यह गाड़ी अंतरराष्ट्रीय बाजार में तीन वेरिएंट 350+, 350 4मैटिक और 500 4मैटिक (टेबल में लिखे) में उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी 450 किलोमीटर तक की रेंज तय करती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी दो चार्जिंग ऑप्शंस: 240 वोल्ट वॉल वॉक्स चार्जर और 170 किलोवाट फ़ास्ट चार्जर सपोर्ट करती है। 240 वोल्ट वॉल वॉक्स चार्जर के जरिए इसकी बैटरी को 10 से 100 प्रतिशत 9.5 घंटों में चार्ज किया जा सकता है, जबकि फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 10 से 80 प्रतिशत 32 मिनट में चार्ज होती है।

अनुमान है कि मर्सिडीज ईक्यूई भारतीय वर्जन में केवल 90.6 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके बैटरी पैक की डेटल से 15 सितंबर को पर्दा उठेगा।

फीचर्स व सेफ्टी

इस गाड़ी में ऑप्शनल 56-इंच एमबीयूएक्स हाइपरस्क्रीन दी गई है जिसके तहत डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेंटर इंफोटनेमेंट डिस्प्ले और फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले मिलता है। मर्सिडीज ईक्यूई कार में फोर-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड सीटें, पैनोरमिक सनरूफ, डॉल्बी एटम्स के साथ एक बर्मेस्टर साउंड सिस्टम और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

सुरक्षा के लिए इसमें कई सारे एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स भी मिलेंगे, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और पार्किंग असिस्ट शामिल होंगे।

कीमत व कंपेरिजन

मर्सिडीज बेंज ईक्यूई एसयूवी की कीमत 1 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन, बीएमडब्ल्यू आईएक्स और जगुआर आई-पेस से रहेगा।

Share via

मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मर्सिडीज ईक्यूई एसयूवी

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत