Login or Register for best CarDekho experience
Login

मर्सिडीज़ की ई-क्लास एडिशन-ई 24 फरवरी को होगी लॉन्च

प्रकाशित: फरवरी 22, 2016 07:24 pm । manishमर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

साल 2015 में भारत में 15 कारों के लॉन्च की झड़ी लगाने वाली मर्सिडीज़ इस साल की दूसरी पेशकश के साथ तैयार है। 24 तारीख यानी बुधवार को मर्सिडीज़ बेंज़, ई-क्लास एडिशन-ई को लॉन्च करेगी। इस साल कंपनी ने भारतीय बाज़ार में 12 कारें उतारने का लक्ष्य रखा है।

इस स्पेशल एडिशन कार को भारत में कंपनी के 20 साल पूरे होने और ई-क्लास मॉडल की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में उतारा जा रहा है। एडिशन-ई को मौजूदा ई-क्लास के आधार पर ही तैयार किया गया है। मौजूदा ई-क्लास को बीते साल जून में लॉन्च किया गया था। इस स्पेशल एडिशन कार में कई खास फीचर देखने को मिलेंगे। इनमें लाइटिंग वाला कंपनी का लोगो, एएमजी वर्जन से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील, आगे-पीछे के बंपर, साइड स्कर्ट और ड्यूल एग्जॉस्ट पाइप शामिल हैं। इनके अलावा कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में एडिशन-ई के लोगो भी मौजूद होंगे। कार में 18 इंच के अलॉय व्हील, बड़े डिस्क ब्रेक, मर्सिडीज़ का लोगो लगे ब्रेक कैलिपर्स जैसे कई एक्सक्लूसिव फीचर्स भी मिलेंगे।

यह स्पेशल एडिशन कार ई-250 सीडीआई और ई-200 मॉडल में आ सकती है। इसका मतलब है कि एडिशन-ई में 2.1 लीटर का डीज़ल इंजन और 2.0लीटर का पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। डीज़ल इंजन की पावर 204पीएस की और टॉर्क 500एनएम का होगा। वहीं पेट्रोल इंजन 182पीएस की ताकत और 300एनएम का टॉर्क देगा। दोनों इंजनों के साथ 7-स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : जिनेवा ऑटो शो से पहले मर्सिडीज़ ने दिखाई सी-क्लास कैब्रियोलेट की झलक

m
द्वारा प्रकाशित

manish

  • 11 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत