• English
  • Login / Register

इस तारीख को लॉन्च हो रही है ये शानदार मर्सिडीज़ कार

संशोधित: मई 18, 2017 06:10 pm | akas | मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

मर्सिडीज़ ने भारत में 28 फरवरी को लंबे व्हीलबेस वाली ई-क्लास उतारी थी, यह दो वेरिएंट ई 200 (56.15 लाख रूपए) और ई 350डी (69.47 लाख रूपए) में उपलब्ध है। अब कंपनी ने घोषणा की है कि वह 2 जून को इसका एक और नया वेरिएंट ई 220डी लॉन्च करेगी। इसे ई 200 और ई 350डी के बीच पोजिशन किया जाएगा, इसकी कीमत 60 लाख रूपए के करीब हो सकती है।

ई 220डी में मर्सिडीज़ का नया 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 196.7 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देगा। इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा होगा।

बात करें ई 200 की तो इस में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, जो 187 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। 0 से 100 की रफ्तार पाने में इसे 8.5 सेकंड का समय लगता है। ई 350डी सबसे पावरफुल है, इस में 3.0 लीटर का वी6 डीज़ल इंजन लगा है, जो 262 पीएस की पावर और 620 एनएम का टॉर्क देता है। 100 की रफ्तार पाने में इसे 6.6 सेकंड का समय लगता है, इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा पर सीमित है। ई 350डी से कम बजट वालों के लिए ई 220डी किफायती विकल्प साबित हो सकता है।

ई 200 और ई 350डी में केवल इंजन का ही अंतर नहीं है, इनकी फीचर लिस्ट में भी काफी अंतर है, इन दोनों की कीमत में बड़ा अंतर है, इस वजह से ई 200 में एयर सस्पेंशन, बर्मस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और मैमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट का अभाव है, ये सभी फीचर ई 350डी में दिए गए हैं, ई 220डी में भी ये सभी फीचर मिलेंगे।

यह भी पढें : मर्सिडीज़ ला रही है फेसलिफ्ट एस-क्लास, जानिये क्या है खास

was this article helpful ?

मर्सिडीज ई-क्लास 2017-2021 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience