मर्सिडीज बेंज़ सी-क्लास पेट्रोल वर्ज़न में हुई लॉन्च, कीमत 43.46 लाख रुपए
संशोधित: दिसंबर 28, 2018 02:29 pm | sonny
- Write a कमेंट
मर्सिडीज बेंज़ ने बिना आधिकारिक घोषणा के सी-क्लास फेसलिफ्ट में पेट्रोल इंजन की पेशकश कर दी है। यह 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। मर्सिडीज बेंज़ डीलर्स के अनुसार यह पेट्रोल इंजन केवल सी 220 के प्रोग्रेसिव वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। कंपनी ने इसकी कीमत 43.46 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) तय की है।
मर्सिडीज बेंज़ ने इसी साल सितम्बर महीने में सी-क्लास के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च किया था। लॉन्च के समय कंपनी ने इसे केवल डीज़ल इंजन के साथ उतारा था। अब कंपनी ने सी-क्लास फेसलिफ्ट में पेट्रोल इंजन विकल्प भी उतार दिया है। सी-क्लास का यह नया पेट्रोल इंजन 184 पीएस की पावर देता है। इस इंजन को बेहतर माइलेज के लिए 48 वॉल्ट की इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। सी-क्लास के इस पेट्रोल वर्ज़न में सी-220डी प्रोग्रेसिव वेरिएंट के फीचर दिए जाएंगे। इनमे पैनारोमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइट, एक्टिव पार्किंग असिस्ट सिस्टम आदि फीचर शामिल हैं।
कीमत के लिहाज़ से सी-क्लास पेट्रोल प्रोग्रेसिव वेरिएंट को कंपनी ने सी 220डी प्राइम वेरिएंट के ऊपर पोजीशन किया है। वर्तमान में सी 220डी प्राइम की कीमत 40.20 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है, जबकि टॉप वेरिएंट (सी 300डी एएमजी लाइन) की कीमत 48.74 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है। दोनों कारों में 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन दिया गया है, जो क्रमशः 194 पीएस/440 एनएम और 245 पीएस/500 एनएम का पावर और टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, सी 300 कैब्रियोलेट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है जो 258 पीएस की पावर देता है। इसकी कीमत 65.25 लाख रुपए (एक्स-शोरूम इंडिया) है।
भारत में मर्सिडीज बेंज़ सी-क्लास का मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, ऑडी ए4, जगुआर एक्सई और वोल्वो एस60 से हैं। बता दें, 2019 में बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज़ और एस 60 के नए जनरेशन मॉडल उतारे जाने की उम्मीद हैं। ऑडी ए4 को भी नए अपडेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढें : कैमरे में कैद हुई नई मर्सिडीज सीएलए