मर्सिडीज़-एएमजी जीएलसी 63 और जीएलसी 63 कूपे से उठा पर्दा
प्रकाशित: अप्रैल 05, 2017 05:57 pm । rachit shad
- 15 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-एएमजी ने जीएलसी 63 और जीएलसी 63 कूपे से पर्दा उठाया है, ये दोनों ही हाई परफॉर्मेंस लग्ज़री एसयूवी हैं। इन्हें इसी साल होने वाले न्यूयॉर्क ऑटो शो-2017 के दौरान दुनिया के सामने पेश किया जाएगा।
ये दोनों एसयूवी दो वेरिएंट स्टैंडर्ड 4मैटिक प्लस और एस 4मैटिक प्लस में मिलेंगी। दोनों में एएमजी जीटी मॉडल वाला 4.0 लीटर का वी8 ट्विन-टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा। स्टैंडर्ड 4मैटिक प्लस वेरिएंट में 476 पीएस की पावर और 650 एनएम का टॉर्क मिलेगा, जबकि एस 4मैटिक प्लस वेरिएंट में स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 34 पीएस की ज्यादा पावर और 50 एनएम का ज्यादा टॉर्क मिलेगा। दोनों वेरिएंट में 9-स्पीड एमसीटी गियरबॉक्स मिलेगा, जो 4मैटिक प्लस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के जरिये सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
इन दोनों एसयूवी का वज़न करीब दो टन के आसापास है, लेकिन इनकी फुर्ती के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, स्टैंडर्ड 63 4मैटिक प्लस वेरिएंट को 100 की रफ्तार पाने में 4 सेकंड का समय लगता है, जबकि एस 63 4मैटिक प्लस यही रफ्तार 3.8 सेकंड में पा लेगी। इनकी टॉप स्पीड को 250 किलोमीटर प्रति घंटा पर सीमित रखा गया है, जबकि बिना इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल के यह आंकड़ा 300 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकता है।
भारत में मर्सिडीज़-एएमजी के आठ मॉडल उपलब्ध हैं, लेकिन इन में से केवल जीएलए45, जी63 और जीएलई43 ही एसयूवी और कूपे रेंज में मौजूद हैं। जीएलसी 63 4मैटिक प्लस मॉडल के भारत में आने की संभावना कम ही है।