कल लाॅन्च होगी मर्सिडीज़-बेंज़ S63 AMG
प्रकाशित: अगस्त 10, 2015 03:53 pm । अभिजीत । मर्सिडीज एस-क्लास 2012-2021
- 15 Views
- Write a कमेंट
मर्सिडीज़-बेंज़ का देश में लाॅन्चिंग बूम शुरू हो चुका है और लग्ज़री कारों की सीरीज़ एक के बाद एक आॅटो मार्केट में आती जा रही हैं। जुलाई अंत में अपनी तीन लग्ज़री कार S500 कूपे व S65 AMG के साथ G63 क्रेजी कलर एडिशन की लाॅन्चिंग के बाद यह जर्मन आॅटोकार कंपनी एक बार फिर से तैयार है अपनी एक नई कार S63 AMG सेडान के साथ, जो कल 11 अगस्त, 2015 को लाॅन्च होने वाली है। पिछले कुछ समय से देश में उतारी जाने वाली मर्सिडीज़-बेंज़ की सभी कारें सुपर लग्ज़री केटेगिरी की थी और इस बार भी इसी बात को दोहराया जाने की पूरी-पूरी संभावना है।
AMG S63 सेडान में 5.5 लीटर बाई-टर्बो वी8 इंजन लगाया गया है जो 585PS की पावर के साथ 900Nm की टाॅर्क जनरेट करेगा। रफ्तार का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यह कार 0-100 की स्पीड रियर व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ केवल 4.4 सैकेंड और 4-मेटिक सिस्टम के साथ केवल 4 सैकेण्ड में पार करती है। कार की टाॅप स्पीड 250 किमी प्रति किलोमीटर है।
पहली नज़र में देखा जाए तो S63 सेडान एस क्लास जैसी ही दिखाई देती है लेकिन क्वालिटी के यह ज्यादा बेहतर है। फ्रंट बम्पर के दोनों किनारों पर स्कूप्स, फ्रंट फेन्डर पर वी8 बाई-टर्बो का बेज़, 19-इंच के स्टाइलिश एमजी व्हील, ट्विन क्वार्ड एएमजी एग्जाॅस्ट सिस्टम के साथ ब्लैक आउटरूफ इसे दूसरी कारों से एकदम अलग बनाते हैं।
इंटिरियर में एएमजी बेज़ के साथ स्पोर्ट सीट और नापा अपोस्ट्ररी, सेन्टर आर्मरेस्ट, एएमजी स्टेरिंग व्हील और ड्राइवर इंफोरमेंशन सिस्टम जैसे फीचर्स मुख्य हैं। कार को देश में CBU के जरिए बेचा जाएगा, वहीं कंपनी ने S63 एएमजी की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन फिर भी संभावित कीमत 2.60 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है।
0 out ऑफ 0 found this helpful