मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की भारत एनकैप क्रैश टेस्ट से जुड़ी तस्वीरें ऑनलाइन हुई लीक,जल्द नतीजे आएंगे सामने
प्रकाशित: जुलाई 26, 2024 03:33 pm । भानु । मारुति ग्रैंड विटारा
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
भारत न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम देश का अपना एसेसमेंट प्रोग्राम है जो देश में ही बिकने वाली कारों का क्रैश टेस्ट कंडक्ट कराता है। जो भारत में ग्लोबल एनकैप को रिप्लेस कर रहा है। इस टेस्ट में अभी तक टाटा हैरियर और सफारी का टेस्ट हो चुका है और ग्रैंड विटारा मारुति की पहली कार होगी जिसका बीएनकैप में क्रैश टेस्ट होगा। ग्रैंड विटारा की क्रैश टेस्ट की तस्वीरें ऑनलाइन सामने आई है जिसका फ्रंट और साइड इंपैक्ट टेस्ट होते देखा गया है।
मारुति की ओर से इसके नतीजों का कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है और बीएनकैप की वेबसाइट पर भी कोई ऑफिशियल तस्वीरें जारी नहीं हुई है। हालांकि जल्द ही इसके नतीजे जारी किए जाएंगे। फिलहाल तो इस कार की क्रैश टेस्ट रेटिंग के बारे में हम भी सटीक तौर से कुछ नहीं कह सकते हैं मगर बता दें कि इसे भी उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर इसका पिछला जनरेशन मॉडल तैयार किया गया था और इसके पिछले जनरेशन मॉडल को 2018 में ग्लोबल एनकैप से 4 स्टार रेटिंग मिली थी।
इससे पहले मारुति ने ये बात कंफर्म की थी कि वो भारत एनकैप में क्रैश टेस्ट केे लिए अपने तीन मॉडल्स भेजेगी जिनमें से एक ग्रैंड विटारा होगी। यदि इसे 5 स्टार रेटिंग मिलती है तो इसकी सेल्स में इजाफा हो सकता है।
मारुति ग्रैंड विटारा में 2 तरह के पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम से लैस 103 पीएस पावरफुल 1.5-लीटर पेट्रोल और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस 116 पीएस पावरफुल 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन की चॉइस दी गई है। इसमें वायरलेस ऐप्पल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं । सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और 360-डिग्री कैमरे के साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ग्रैंड विटारा कार की कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर 20.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फॉक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, एमजी एस्टर और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर से है।