मारुति इनविक्टो कार को इन एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: जुलाई 12, 2023 12:16 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
भारत में मारुति इनविक्टो एमपीपी को लॉन्च कर दिया गया है। ये प्रीमियम एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का ही री-बैज्ड वर्जन है और कहीं-कहीं तक ये टोयोटा की ही इस एमपीवी की तरह दिखाई देती है, मगर दोनों में अलग तरह की ग्रिल दी गई है और दोनों के अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग है। मारुति इनविक्टो के साथ कंपनी एसेसरीज की पेशकश भी कर रही है जिससे आप इनविक्टो कार को अपनी पसंद का लुक दे सकते हैं।
चलिए डालिए नजर इस कार के साथ दी जा रही है कौन कौनसी एसेसरीज:
सिग्नेचर कलेक्शन एसेसरी पैक - 49,000 रुपये
मारुति सुजुकी इनविक्टो के साथ जिस एसेसरी पैक की पेशकश की जा रही है उसमें ज्यादातर एक्सटीरियर एसेसरी ही शामिल है। यदि आप एक-एक एसेसरी नहीं देखना चाहते हैं तो आप सिग्नेचर कलेक्शन देख सकते हैं जो इस प्रकार से है:
- रूफ बार्स
- बूट पर क्रोम गार्निश
- बॉडी साइड माउंडिंग: मिडनाइट ब्लैक + क्रोम गार्निश इंसर्ट
- डोर वाइज़र: मिडनाइट ब्लैक + क्रोम गार्निश इंसर्ट
- रियर रिफ्लेक्टर क्रोम गार्निश
- फेंडर गार्निश
- एग्जॉस्ट क्रोम गार्निश
- प्रीमियम कारपेट मैट
- प्लश कुशनिंग
मारुति इनविक्टो के टॉप वेरिएंट अल्फा प्लस के साथ ही सिग्नेचर कलेक्शन पैक की पेशकश की जा रही है। मारुति इसके जेटा प्लस वेरिएंट के साथ भी 42,000 रुपये की कीमत पर ऐसे ही एसेसरी पैक की पेशकश कर रही है।
यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो एमपीवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां
एक्सटीरियर एसेसरीज
यदि आप अपनी इनविक्टो को अपने हिसाब से कस्टमाइज कराना चाहते हैं तो आप अलग-अलग एसेसरीज भी चुन सकते हैं। तो सबसे पहले डालिए नजर एक्सटीरियर एसेसरीज पर:
एसेसरी |
कीमत |
बॉडी कवर |
5,595 रुपये तक |
रूफ बार्स |
12,490 रुपये |
व्हील आर्क मोल्डिंग |
9,190 रुपये |
डोर हैंडल प्रोटेक्शन - गार्निश फ़िनिश |
3,065 रुपये |
डोर हैंडल गार्निश |
5,145 रुपये |
डोर वाइज़र: मिडनाइट ब्लैक + गार्निश इंसर्ट |
7,890 रुपये |
बॉडी साइड मोल्डिंग: मिडनाइट ब्लैक + गार्निश इंसर्ट |
10,390 रुपये |
प्रीमियम बूट गार्निश |
5,145 रुपये |
रियर स्किड प्लेट: मिडनाइट ब्लैक + गार्निश इंसर्ट |
6,190 रुपये |
ओआरवीएम गार्निश |
4,495 रुपये |
एग्जॉस्ट गार्निश |
2,095 रुपये |
टेल लैंप गार्निश |
6,190 रुपये |
रियर रिफ्लेक्टर गार्निश |
3,045 रुपये |
इंटीरियर एसेसरीज
एक्सटीरियर में अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव करने के बाद आप अपनी इनविक्टो के इंटीरियर को भी अलग अलग एसेसरीज के माध्यम से कस्टमाइज करा सकते हैं।
एसेसरी |
कीमत |
सीट कवर (ज़ेटा+) |
10,390 रुपये |
वायरलेस फ़ोन चार्जर |
10,390 रुपये |
लोगो प्रोजेक्टर लैंप |
4.095 रुपये |
फ्रंट फुटवेल एम्बिएंट लैंप (मल्टीकलर) |
9,390 रुपये |
डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डैश कैम) |
15,310 रुपये |
एयर प्योरिफायर |
6,895 रुपये |
ब्लैक मैट |
4,795 रुपये |
ऑल वेदर मैट |
5,745 रुपये |
प्रीमियम कार्पेट मैट |
2,945 रुपये |
आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट |
29,900 रुपये |
युटिलिटी एसेसरीज
कंपनी आपकी सुविधा के लिए कुछ अन्य एसेसरीज की पेशकश कर रही है जो कंफर्ट बढ़ाने के हिसाब से काफी अच्छी है। इनमें कुशंस, टिश्यू बॉक्स, कार क्लीनिंग टूल्स, बूट ऑर्गनाइजर, रियर सीट ऑर्गनाइजर और स्मार्टफोन/टेबलेट होल्डर शामिल है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले मारुति इनविक्टो पर इन 4 शहरों में कम मिलेगा वेटिंग पीरियड!
यदि आप इस एमपीवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ये एसेसरीज इस कार को बुक कराने के बाद ही ले सकते है। मारुति इनविक्टो कार की कीमत 24.79 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जो सीमित समय के लिए ही है। इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से है और ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किआ कैरेंस का एक प्रीमियम विकल्प भी है।
यह भी देखें: मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस