• English
  • Login / Register

मारुति इनविक्टो कार को इन एक्सटीरियर और इंटीरियर एक्सेसरीज से बनाएं और भी खास, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जुलाई 12, 2023 12:16 pm । स्तुतिमारुति इनविक्टो

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

Maruti Invicto

भारत में मारुति इनविक्टो एमपीपी को लॉन्च कर दिया गया है। ये प्रीमियम एमपीवी टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का ही री-बैज्ड वर्जन है और कहीं-कहीं तक ये टोयोटा की ही इस एमपीवी की तरह दिखाई देती है, मगर दोनों में अलग तरह की ग्रिल दी गई है और दोनों के अलॉय व्हील का डिजाइन भी अलग है। मारुति इनविक्टो के साथ कंपनी एसेसरीज की पेशकश भी कर रही है जिससे आप इनविक्टो कार को अपनी पसंद का लुक दे सकते हैं।

चलिए डालिए नजर इस कार के साथ दी जा रही है कौन कौनसी एसेसरीज:

सिग्नेचर कलेक्शन एसेसरी पैक - 49,000 रुपये

मारुति सुजुकी इनविक्टो के साथ जिस एसेसरी पैक की पेशकश की जा रही है उसमें ज्यादातर एक्सटीरियर एसेसरी ही शामिल है। यदि आप एक-एक एसेसरी नहीं देखना चाहते हैं तो आप सिग्नेचर कलेक्शन देख सकते हैं जो इस प्रकार से है:

  • रूफ बार्स
  • बूट पर क्रोम गार्निश
  • बॉडी साइड माउंडिंग: मिडनाइट ब्लैक + क्रोम गार्निश इंसर्ट
  • डोर वाइज़र: मिडनाइट ब्लैक + क्रोम गार्निश इंसर्ट
  • रियर रिफ्लेक्टर क्रोम गार्निश
  • फेंडर गार्निश
  • एग्जॉस्ट क्रोम गार्निश
  • प्रीमियम कारपेट मैट
  • प्लश कुशनिंग

मारुति इनविक्टो के टॉप वेरिएंट अल्फा प्लस के साथ ही सिग्नेचर कलेक्शन पैक की पेशकश की जा रही है। मारुति इसके जेटा प्लस वेरिएंट के साथ भी 42,000 रुपये की कीमत पर ऐसे ही एसेसरी पैक की पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो एमपीवी के किस वेरिएंट में मिलते हैं कौनसे फीचर, जानिए यहां

एक्सटीरियर एसेसरीज

यदि आप अपनी इनविक्टो को अपने हिसाब से कस्टमाइज कराना चाहते हैं तो आप अलग-अलग एसेसरीज भी चुन सकते हैं। तो सबसे पहले डालिए नजर एक्सटीरियर एसेसरीज पर:

Maruti Invicto exterior accessories

एसेसरी

कीमत

बॉडी कवर

5,595 रुपये तक

रूफ बार्स

12,490 रुपये

व्हील आर्क मोल्डिंग

9,190 रुपये

डोर हैंडल प्रोटेक्शन - गार्निश फ़िनिश

3,065 रुपये

डोर हैंडल गार्निश

5,145 रुपये

डोर वाइज़र: मिडनाइट ब्लैक + गार्निश इंसर्ट

7,890 रुपये

बॉडी साइड मोल्डिंग: मिडनाइट ब्लैक + गार्निश इंसर्ट

10,390 रुपये

प्रीमियम बूट गार्निश

5,145 रुपये

रियर स्किड प्लेट: मिडनाइट ब्लैक + गार्निश इंसर्ट

6,190 रुपये

ओआरवीएम गार्निश

4,495 रुपये

एग्जॉस्ट गार्निश

2,095 रुपये

टेल लैंप गार्निश

6,190 रुपये

रियर रिफ्लेक्टर गार्निश

3,045 रुपये

इंटीरियर एसेसरीज

एक्सटीरियर में अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव करने के बाद आप अपनी इनविक्टो के इंटीरियर को भी अलग अलग एसेसरीज के माध्यम से कस्टमाइज करा सकते हैं।

Maruti Invicto interior accessories

एसेसरी

कीमत

सीट कवर (ज़ेटा+)

10,390 रुपये

वायरलेस फ़ोन चार्जर

10,390 रुपये

लोगो प्रोजेक्टर लैंप

4.095 रुपये

फ्रंट फुटवेल एम्बिएंट लैंप (मल्टीकलर)

9,390 रुपये

डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डैश कैम)

15,310 रुपये

एयर प्योरिफायर

6,895 रुपये

ब्लैक मैट

4,795 रुपये

ऑल वेदर मैट

5,745 रुपये

प्रीमियम कार्पेट मैट

2,945 रुपये

आईएसओफिक्स  चाइल्ड सीट

29,900 रुपये

युटिलिटी एसेसरीज 

कंपनी आपकी सुविधा के लिए कुछ अन्य एसेसरीज की पेशकश कर रही है जो कंफर्ट बढ़ाने के हिसाब से काफी अच्छी है। इनमें कुशंस, टिश्यू बॉक्स, कार क्लीनिंग टूल्स, बूट ऑर्गनाइजर, रियर सीट ऑर्गनाइजर और स्मार्टफोन/टेबलेट होल्डर शामिल है।

यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले मारुति इनविक्टो पर इन 4 शहरों में कम मिलेगा वेटिंग पीरियड!

यदि आप इस एमपीवी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप ये एसेसरीज इस कार को बुक कराने के बाद ही ले सकते है। मारुति इनविक्टो कार की कीमत 24.79 लाख रुपये से लेकर 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है जो सीमित समय के लिए ही है। इस कार का सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से है और ये टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किआ कैरेंस का एक प्रीमियम विकल्प भी है।

यह भी देखें: मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience