• English
  • Login / Register

मारुति ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड Vs मारुति ऑल्टो के10: माइलेज कंपेरिजन

प्रकाशित: दिसंबर 19, 2022 11:34 am । सोनूमारुति ग्रैंड विटारा

  • 392 Views
  • Write a कमेंट

क्या मारुति की स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड एसयूवी कंपनी की छोटी हैचबैक कार से ज्यादा माइलेज देती है? जानेंगे यहां

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे नई कार है और ये मारुति की सबसे महंगी कार भी है। इसमें नया स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है और कंपनी का दावा है कि ये करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।

Maruti Grand Vitara

वहीं दूसरी ओर मारुति की एंट्री लेवल हैचबैक ऑल्टो के10 का सर्टिफाइड माइलेज करीब 24 किलोमीटर प्रति लीटर है। ऐसे में हमने इन दोनों कारों का टेस्ट किया है और ये जानने की कोशिश की है कि क्या वाकई ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड असल में के10 से ज्यादा माइलेज देती है।

Maruti Alto K10

आगे बढ़ने से पहले नजर डालते हैं इनके स्पेसिफिकेशन परः

स्पेसिफिकेशन

ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड

ऑल्टो के10 1-लीटर पेट्रोल

इंजन

1.5-लीटर पेट्रोल

1-लीटर पेट्रोल

पावर

116पीएस (संयुक्त)

67पीएस

टॉर्क

141एनएम (इलेक्ट्रिक मोटर)

89एनएम

गियरबॉक्स

ई-सीवीटी (सिंगल स्पीड गियरबॉक्स)

5-स्पीड मैनुअल

एआरएआई माइलेज

27.97 किलोमीटर प्रति लीटर

24.39 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (सिटी)

25.45 किलोमीटर प्रति लीटर

16.56 किलोमीटर प्रति लीटर

टेस्टेड माइलेज (हाईवे)

21.97 किलोमीटर प्रति लीटर

22.97 किलोमीटर प्रति लीटर

ग्रैंड विटारा और ऑल्टो के10 के इंजन, पावर और टॉर्क आउटपुट में तो अंतर है ही, बल्कि इन दोनों का माइलेज भी अलग-अलग है। हालांकि हमार टेस्ट में मारुति की किसी भी कार ने अपने सर्टिफाइड माइलेज आंकड़ों को नहीं छूआ।

Maruti Grand Vitara Front
Maruti Alto K10 Front

ऑल्टो के10 से ज्यादा भारी और ज्यादा बड़ा इंजन होने के बावजूद ग्रैंड विटारा ने हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ हमारे टेस्ट में सिटी में 25.45 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 21.97 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया।

यह भी पढ़ें: मारुति की पहली फ्लेक्स फ्यूल कार के प्रोटोटाइप मॉडल से उठा पर्दा, वैगनआर के साथ हो रहा है इस नई टेक्नोलॉजी का टेस्ट

वहीं दूसरी ओर हाईवे पर ऑल्टो के10 का माइलेज 22.97 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि सिटी में 16.5 किलोमीटर प्रति लीटर रहा। ऐसे यहां एसयूवी ज्यादा माइलेज वाली कार साबित हुई।

मारुति ग्रैंड विटारा का स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन कैसे काम करता है?

ग्रैंड विटारा के स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर और एक छोटा बैटरी पैक दिया गया है। इसे सिटी में कम स्पीड पर प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर भी चलाया जा सकता है।

Maruti Grand Vitara Engine

जब कार कम आरपीएम पर ड्राइव हो रही होती है तब ये मोटर से चलती है जिससे कार ज्यादा माइलेज देती है, और ऐसे में हाईवे के कंपेरिजन में सिटी में इसमें ज्यादा माइलेज मिलता है। जब कार को हाईवे पर ड्राइव किया जाता है तो तेज स्पीड के लिए इसका पेट्रोल इंजन अपना काम करता है, हालांकि इस दौरान कार का माइलेज थोड़ा कम हो जाता है।

माइलेज को बेहतर तरीके से समझने के लिए हमने दोनों कारों को अलग-अलग ड्राइव पेटर्न में भी चलाकर देखा, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार रहेः 

माइलेज

सिटी:हाईवे (50:50)

सिटी:हाईवे (25:75)

सिटी:हाईवे (75:25)

ग्रैंड विटारा

23.58 किलोमीटर प्रति लीटर

22.75 किलोमीटर प्रति लीटर

24.5 किलोमीटर प्रति लीटर

ऑल्टो के10

19.25 किलोमीटर प्रति लीटर

20.95 किलोमीटर प्रति लीटर

17.80 किलोमीटर प्रति लीटर

अगर सिटी और हाईवे दोनों जगह बराबर कार ड्राइव की जाए तो ग्रैंड विटारा का माइलेज करीब 23.5 किलोमीटर प्रति लीटर रहेगा, इसी दौरान ऑल्टो के10 इससे करीब 4 किलोमीटर प्रति लीटर कम माइलेज देगी। अगर आप हाईवे पर ज्यादा कार ड्राइव करते हैं तो ग्रैंड विटारा और ऑल्टो के10 में करीब दो किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज का अंतर रहेगा। हालांकि यदि आप सिटी में ज्यादा कार ड्राइव कर रहे हैं तो फिर ग्रैंड विटारा और ऑल्टो के10 के बीच 6 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा का अंतर रहेगा।

प्राइस

Maruti Grand Vitara
Maruti Alto K10

ग्रैंड विटारा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वर्जन की कीमत 8.15 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं ऑल्टो के10 के टॉप मॉडल की कीमत 5.33 लाख रुपये है। इन दोनों की प्राइस में 12.82 लाख रुपये का अंतर है। अगर आप वाकई ज्यादा माइलेज वाली मारुति कार खरीदना चाहते हैं तो ऑल्टो के10 के बजाय ग्रैंड विटारा लेना ज्यादा बेहतर है।

*सभी कीमतें एक्स-शोरूम दिल्ली के अनुसार है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि कार का माइलेज सड़क की स्थिति, गाड़ी की कंडिशन और कार चलाने के तौर तरीकों पर निर्भर करता है। अगर आपके पास मारुति ग्रैंड विटारा कार है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं आपकी गाड़ी कितना माइलेज देती है।

यह भी देखेंः मारुति ग्रैंड विटारा ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति ग्रैंड विटारा पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience