• English
  • Login / Register

मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन मॉडल से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में उठेगा पर्दा

प्रकाशित: अगस्त 28, 2024 02:18 pm । सोनूमारुति ईवीएक्स

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

मारुति ईवीएक्स कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी और यह भारत में एडीएएस फीचर वाली मारुति की पहली कार हो सकती है

Maruti Suzuki eVX

  • मारुति ईवीएक्स से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठेगा।

  • यह एक्सपो दिल्ली में 17 से 22 जनवरी 2025 के बीच आयोजित होगा।

  • डिजाइन हाइलाइट्स में वाई शेप एलईडी डीआरएल के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल और फ्लश-टाइप डोर हैंडल शामिल है।

  • मारुति की इलेक्ट्रिक कार में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है।

  • इसकी फुल चार्ज में रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है।

  • इसे सिंगल और ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मारुति ईवीएक्स मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार है, जिसके प्रोडक्शन वर्जन से 17 से 22 जनवरी को आयोजित होने वाले भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पर्दा उठेगा। मारुति आमतौर पर अपने खास प्रोडक्ट को किसी ऑटोमोटिव इवेंट में शोकेस या लॉन्च करती है, और इस एक्सपो का हाइलाइट ईवीएक्स होगी। सुजुकी इस साल के आखिर में गुजरात प्लांट में इसका प्रोडक्शन शुरू करेगी।

मारुति ईवीएक्सः ओवरव्यू

मारुति ईवीएक्स का कॉन्सेप्ट वर्जन पहली बार 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। बाद में इस कॉन्सेप्ट का विकसित वर्जन जापान मोबिलिटी एक्सपो 2023 में दिखाया गया।

हाल ही में इस इलेक्ट्रिक कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया, जिसमें जापान मोबिलिटी एक्सपो कॉन्सेप्ट वर्जन वाले कई डिजाइन एलिमेंट्स नजर आए। इसमें वाई शेप एलईडी डीआरएल के साथ क्लोज्ड-ऑफ ग्रिल, फ्लश-टाइप डोर हैंडल, और कनेक्टेड टेल लाइटें मिलेगी। ईवीएक्स के केबिन में फ्यूचरिस्टिक डिजाइन मिलेगी, जिसमें नई कारों की तरह ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन मिलेगी।

इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ईवीएक्स कार में 60 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जा सकता है और इसकी फुल चार्ज में रेंज 550 किलोमीटर तक हो सकती है। इसे ड्यूल मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव और सिंगल मोटर टू-व्हील-ड्राइव सेटअप में पेश किया जा सकता है।

मारुति ईवीएक्स प्राइस और कंपेरिजन

मारुति ईवीएक्स की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा। इसके अलावा इसे टाटा नेक्सन ईवी और महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी से प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति ईवीएक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति ईवीएक्स

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience