• English
  • Login / Register

मारुति ई विटारा के वेरिएंट-वाइज फीचर हुए लीक

प्रकाशित: फरवरी 05, 2025 02:04 pm । स्तुतिमारुति ई विटारा

  • 62 Views
  • Write a कमेंट

ऑनलाइन लीक हुई जानकारी के अनुसार मारुति ई विटारा कार तीन वेरिएंट : डेल्टा, जेटा और अल्फा में लॉन्च हो सकती है

Maruti e Vitara variant wise features leaked

हाल ही में मारुति ई विटारा से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हुई थी जिससे पता चला था कि कंपनी की यह पहली इलेक्ट्रिक कार तीन वेरिएंट : डेल्टा, जेटा और अल्फा में लॉन्च हो सकती है। इसी के साथ ई विटारा के वेरिएंट-वाइज फीचर भी लीक हुए थे जिसकी डिटेल कुछ इस प्रकार हो सकती है :- 

मारुति ई विटारा डेल्टा 

ई विटारा के एंट्री-लेवल डेल्टा वेरिएंट में क्या कुछ मिल सकता है खास जानिए यहां :-  

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 


फॉलो-मी-होम फंक्शन के साथ ऑटो एलईडी हेडलाइट

एलईडी डीआरएल

एलईडी टेललाइट

आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स) पर टर्न इंडिकेटर्स

रूफ-माउंटेड स्पॉइलर

18-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन वाले अलॉय व्हील


डुअल-टोन इंटीरियर

फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

डोर पैड पर सॉफ्ट-टच मटीरियल

2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील

फ्रंट फुटवेल इल्युमिनेशन

एलईडी बूट लाइट

स्लाइडिंग व रिक्लाइनिंग रियर सीटें

स्टोरेज स्पेस के साथ फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

दो कपहोल्डर के साथ रियर सेंटर आर्मरेस्ट


10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग

पीएम 2.5 एयर फ़िल्टर

टिल्ट और टेलिस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

कीलेस एंट्री

पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी

इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम्स)

फ्रंट और रियर सीट चार्जर के लिए टाइप-ए और टाइप-सी USB चार्जर

सेंटर कंसोल पर 12वोल्ट  चार्जिंग सॉकेट

डे/नाइट इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)

ड्राइव और स्नो मोड

स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल


10.1-इंच टचस्क्रीन

वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले

कई स्पीकर

कनेक्टेड कार 


7 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

रेन सेंसिंग वाइपर

ऑटो होल्ड फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक

आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज

Maruti e Vitara Touchscreen

सामने आई जानकारी के अनुसार, मारुति ई विटारा कार बेस वेरिएंट डेल्टा से ही फीचर लोडेड हो सकती है। अनुमान है कि इसमें ऑल अराउंड एलईडी लाइट, 10.1-इंच टचस्क्रीन, 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो एसी और स्लाइडिंग व रिक्लाइनिंग रियर सीटें जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (स्टैंडर्ड), टीपीएमएस और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। हालांकि, इसमें ग्लास रूफ, वायरलेस फोन चार्जर, 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस जैसे प्रीमियम फीचर का अभाव हो सकता है। अनुमान है कि यह फीचर इसके बेस से ऊपर वाले वेरिएंट में दिए जा सकते हैं।   

मारुति ई विटारा जेटा 

Maruti e Vitara Variant-wise Features Leaked

मारुति ई विटारा डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले जेटा वेरिएंट में यह अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं :-  

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 


कोई भी नहीं 

कोई भी नहीं 

 

वायरलेस फोन चार्जर 

 

कोई भी नहीं 

 

रिवर्स पार्किंग कैमरा 

Maruti e Vitara wireless phone charger

मारुति ई विटारा के मिड-वेरिएंट जेटा में डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले वायरलेस फोन चार्जर और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। हालांकि, ई विटारा के मिड-वेरिएंट में कौनसे फीचर मिलेंगे इसकी ऑफिशियल जानकारी के लिए हमें फिलहाल इंतजार करना होगा। 

मारुति ई विटारा अल्फा  

Maruti e Vitara Dashboard

मारुति ई विटारा के फुल लोडेड अल्फा वेरिएंट में पिछले दो वेरिएंट के मुकाबले यह अतिरिक्त फीचर दिए जा सकते हैं :-   

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कंफर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 


फ्रंट फॉग लैंप

डुअल-टोन एक्सटीरियर कलर ऑप्शन


सेमी-लैदर सीट अपहोल्स्ट्री 


10-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

वेंटिलेटेड फ्रंट  सीटें

फिक्स्ड ग्लास रूफ 


10-स्पीकर इनफिनिटी साउंड सिस्टम (सबवूफर सहित)


360-डिग्री कैमरा

एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) 

Maruti e Vitara ADAS

लीक हुई जानकारी के अनुसार, ई विटारा के एंट्री लेवल डेल्टा और मिड-वेरिएंट जेटा के मुकाबले इसमें कई सारे फीचर मिल सकते हैं। मारुति ई विटारा के टॉप वेरिएंट में फ्रंट फॉग लैंप्स, सेमी लैदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और 10-स्पीकर इंफिनिटी साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 360-डिग्री कैमरा और एडीएएस फीचर दिया जा सकता है।   

यह भी पढ़ें : मारुति ई विटारा के पावरट्रेन ऑप्शन की जानकारी आई सामने

इलेक्ट्रिक पावरट्रेन ऑप्शन  

मारुति ई विटारा कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए जाएंगे जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार होंगे :-  

बैटरी पैक 

49 केडब्ल्यूएच 

61 केडब्ल्यूएच 

इलेक्ट्रिक मोटर 

1

1

पावर 

144 पीएस 

174 पीएस 

टॉर्क 

192.5 एनएम 

192.5 एनएम 

सर्टिफाइड रेंज 

-

500 किलोमीटर से ज्यादा 

प्राइस व कंपेरिजन 

Maruti e Vitara Exterior Image

मारुति ई विटारा की कीमत 17 लाख रुपए (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, महिंद्रा बीई 6 और एमजी जेडएस ईवी से रहेगा।  

was this article helpful ?

मारुति ई विटारा पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on मारुति ई विटारा

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience