• English
  • Login / Register

मारूति की डीज़ल कारों पर मिल रहा है 65 हजार रूपए तक का डिस्काउंट

प्रकाशित: फरवरी 26, 2016 01:45 pm । manishमारुति डिजायर 2017-2020

  • 15 Views
  • Write a कमेंट

Maruti Dzire

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी डीज़ल कारों की रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में कैशबैक और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं। कंपनी ने सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी प्रीमियम हैचबैक सेलेरियो पर दिया है। इस हैच पर 13 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेलेरियो में 800सीसी का डीज़ल इंजन लगा है जिसकी  कीमत 4.71 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस पर 60 हजार रूपए तक के डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। सेलेरियो में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एबीएस और एयरबैग दिए गए हैं जो सभी वेरिएंट में ऑप्शनल हैं। इसी के साथ मारूति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर (एलडीआई व एएमटी वेरिएंट को छोड़कर), स्विफ्ट और सेडान सियाज के डीज़ल मॉडल पर 65 हजार रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Maruti Swift

मारूति स्विफ्ट और डिजायर में फिएट सोर्स 1.3 लीटर डीडीआईएस डीज़ल इंजन लगा है जो 74बीएचपी ताकत के साथ 190एनएम टॉर्क देता है। सेलेरियो की तरह ही इस दोनों के सभी वेरिएंट में ऑप्शनल एबीएस और एयरबैग दिए गए हैं।

इनके अलावा मारूति रिट्ज और एर्टिगा एमपीवी पर भी यह डिस्काउंट ऑफर लागू  है। नेक्सा डीलरशिप पर बेची जाने वाली कारों के अलावा वैगन-आर, स्टिंग-रे और ईको मॉडल को इस डिस्काउंट स्कीम से बाहर रखा गया है।

मारूति स्विफ्ट डिजायर आॅटोमैटिक का एक्सपर्ट रिव्यू देखने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें :

was this article helpful ?

मारुति डिजायर 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience