मारूति की डीज़ल कारों पर मिल रहा है 65 हजार रूपए तक का डिस्काउंट
प्रकाशित: फरवरी 26, 2016 01:45 pm । manish । मारुति डिजायर 2017-2020
- 7 व्यूज़
- Write a कमेंट
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजु़की ने अपनी डीज़ल कारों की रेंज पर भारी डिस्काउंट दे रही है। इस डिस्काउंट ऑफर में कैशबैक और एक्सचेंज बोनस दोनों शामिल हैं। कंपनी ने सबसे ज्यादा डिस्काउंट अपनी प्रीमियम हैचबैक सेलेरियो पर दिया है। इस हैच पर 13 प्रतिशत का भारी डिस्काउंट मिल रहा है। सेलेरियो में 800सीसी का डीज़ल इंजन लगा है जिसकी कीमत 4.71 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। इस पर 60 हजार रूपए तक के डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा। सेलेरियो में सेफ्टी फीचर्स के तौर पर एबीएस और एयरबैग दिए गए हैं जो सभी वेरिएंट में ऑप्शनल हैं। इसी के साथ मारूति की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर (एलडीआई व एएमटी वेरिएंट को छोड़कर), स्विफ्ट और सेडान सियाज के डीज़ल मॉडल पर 65 हजार रूपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
मारूति स्विफ्ट और डिजायर में फिएट सोर्स 1.3 लीटर डीडीआईएस डीज़ल इंजन लगा है जो 74बीएचपी ताकत के साथ 190एनएम टॉर्क देता है। सेलेरियो की तरह ही इस दोनों के सभी वेरिएंट में ऑप्शनल एबीएस और एयरबैग दिए गए हैं।
इनके अलावा मारूति रिट्ज और एर्टिगा एमपीवी पर भी यह डिस्काउंट ऑफर लागू है। नेक्सा डीलरशिप पर बेची जाने वाली कारों के अलावा वैगन-आर, स्टिंग-रे और ईको मॉडल को इस डिस्काउंट स्कीम से बाहर रखा गया है।
मारूति स्विफ्ट डिजायर आॅटोमैटिक का एक्सपर्ट रिव्यू देखने के लिए क्लिक करें
यह भी पढ़ें :
- शेवरले क्रूज़ की कीमतों में हुई कटौती
- यूरोप की सड़कों पर भी दौड़ेगी मारूति सुज़ुकी बलेनो, भारत से निर्यात हुआ शुरू
- Renew Maruti Dzire 2017-2020 Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful