शेवरले क्रूज़ की कीमतों में हुई कटौती
प्रकाशित: फरवरी 24, 2016 04:01 pm । raunak
- Write a कमेंट
शेवरले ने नई क्रूज़ की कीमत में कटौती कर दी है। इस कटौती के बाद नई क्रूज़ की कीमत 73 हजार से लेकर 86 हजार रूपए तक कम हो जाएगी। नई क्रूज़ को ऑटो एक्सपो से पहले लॉन्च किया गया था। लॉन्चिग के वक्त फेसलिफ्ट 2016 क्रूज़ के एलटी वेरिएंट की कीमत 14.68 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई थी। दाम घटने के बाद इस वेरिएंट की कीमत 13.95 लाख रूपए होगी। इस के दामों में 73 हजार रूपए की कटौती की गई है। क्रूज़ के टॉप वेरिएंट एलटीजेड ऑटोमैटिक की कीमत 16.95 लाख रूपए होगी। पहले इस मॉडल की कीमत 17.81 लाख रूपए थी। वहीं टॉप वेरिएंट के मैनुअल वर्जन एलटीजेड-एमटी के दाम में 80 हजार रूपए की कटौती हुई है। 16.75 लाख रूपए में आने वाला यह मॉडल अब 15.95 लाख रूपए में मिलेगा।
नई क्रूज़ में बदलाव की बात करें तो इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए गए। इसके ग्रिल के डिजायन को थोड़ा बदला गया है। प्रोजेक्टर फॉग लैंप्स क्रोम फिनिश में हैं। इनके साथ डे-टाइम रनिंग लाइट दी गई हैं। पीछे की तरफ बूट पर इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है। केबिन में देखें तो 7-इंच माई-लिंक टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया है। इसे शेवरले ट्रेलब्लेज़र में भी दिया गया है। इसमें इंटरनेट रेडियो का फंक्शन, ग्रेस नोट और सीरी आईज फ्री फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा ब्लूटूथ, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी की सुविधा तो है ही। हालांकि ट्रेलब्लेज़र की तरह इसके इंफोटेंमेंट सिस्टम में नेविगेशन का फीचर मौजूद नहीं है।
फेसलिफ्ट क्रूज़ के इंजन में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। इसमें 2.0 लीटर का वीसीडीआई डीज़ल इंजन लगा है, जो 166पीएस की ताकत के साथ 380एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इस सेडान में 6-स्पीड मैनुअल के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स का विकल्प मौजूद है।
यह भी पढ़ें : कैसी होगी शेवरले बीट इसेंशिया, तस्वीरों से जानिये