ओलंपिक मेडलिस्ट मनू भाकर ने टाटा कर्व ईवी की ली डिलीवरी, जानिए इस इलेक्ट्रिक कार की खूबियां
हॉकी गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश के बाद मनू भाकर दूसरी भारतीय ओलंपियन है जिसने टाटा कर्व ईवी कार की डिलीवरी ली है
पेरिस ओलंपिक 2024 में डबल ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली भारत की निशानेबाज मनू भाकर ने टाटा कर्व ईवी कार की डिलीवरी ली है। इससे पहले पूर्व इंडियन हॉकी गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश को कर्व ईवी डिलीवरी मिली थी। मनू भाकर की टाटा कर्व ईवी के बारे में विस्तार से जानिए आगे:
A post shared by CarDekho India (@cardekhoindia)
मनू भाकर की टाटा कर्व ईवी
मनू भाकर की टाटा कर्व ईवी प्योर ग्रे कलर में है। इसमें हम पैनोरमिक सनरूफ, विंडशील्ड पर एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) कैमरा, और ड्यूल-स्क्रीन डैशबोर्ड देख सकते हैं। इसके अलावा 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील और फ्रंट पार्किंग कैमरा भी नजर आया है। इससे पता चलता है कि ये कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए टॉप मॉडल है।
मनू के लिए ईवी को कस्टमाइज किया गया है, इसमें फ्रंट पैसेंजर के लिए ब्लैक कुशन दिया गया है जिस पर मनू भाकर नाम लिखा हुआ है और इससे मैच करते सीटबेल्ट भी दिए गए हैं।
कर्व ईवी एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट में 55 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 585 किलोमीटर है। वहीं लोअर वेरिएंट्स में छोटे 45 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी फुल चार्ज में रेंज 502 किलोमीटर है।
इस टॉप मॉडल में 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3-इंच टचस्क्रीन, और 10.25-इंच ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल-2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: टाटा टियागो, टिगोर, हैरियर और सफारी की कीमत में हुई भारी कटौती, देखिए नई प्राइस लिस्ट
प्राइस और कंपेरिजन
टाटा पंच ईवी की कीमत 17.49 लाख रुपये से 21.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। वहीं मनू भाकर को मिले एम्पावर्ड प्लस ए वेरिएंट की कीमत 21.99 लाख रुपये है। टाटा कर्व ईवी का मुकाबला एमजी जेडएस ईवी से है, इसके अलावा इसे अपकमिंग एमजी विंडसर ईवी के विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा। यह बीवाईडी एटो 3 से सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।
सभी कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है।
यह भी देखें: टाटा कर्व ईवी ऑन रोड प्राइस