• English
  • Login / Register

महिन्द्रा के बेड़े में शामिल होंगी तीन और इलेक्ट्रिक कारें, जानिए कब होंगी लॉन्च

संशोधित: अगस्त 08, 2019 05:24 pm | स्तुति | महिंद्रा ई-केयूवी100

  • 535 Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कारों के पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत कंपनी 2021 तक देश में तीन नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लॉन्च करेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2019-20 के फर्स्ट क्वार्टर के नतीजे की जानकारी देते वक्त इसकी घोषणा की।

इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट में ईकेयूवी100 पहली कार होगी, इसे 2019 के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे पहली बार ऑटो एक्सपो-2018 में दुनिया के सामने पेश किया था। इसका डिजाइन केयूवी100 जैसा है। लिस्ट में दूसरा नाम महिन्द्रा एक्सयूवी300 के इलेक्ट्रिक वर्जन का है, इसे 2020 के मध्य में लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार को फोर्ड एस्पायर पर तैयार किया जाएगा। इस कार को फोर्ड और महिन्द्रा दोनों मिलकर तैयार करेंगी। यह इलेक्ट्रिक सेडान 2021 में दस्तक देगी। आने वाले समय में फोर्ड भी एस्पायर पर बनी इलेक्ट्रिक कार उतारेगी।

वर्तमान में महिंद्रा के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में ई-वेरिटो इकलौती कार है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन व उसमें लगने वाली बैटरी, मोटर व ट्रांसमिशन के लिए चाकन प्लांट में 200 करोड़ रुपए निवेश कर रखे हैं।

भारत सरकार ने हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगने वाली जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किया है। इससे कंपनियों को कम कीमत पर इलेक्ट्रिक कारें उतारने में काफी मदद मिलेगी।

यह भी पढें : अब महिन्द्रा एक्सयूवी500 में भी मिलेगी एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, पुराने ग्राहक भी उठा सकेंगे इस फीचर का फायदा

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

महिंद्रा ई-केयूवी100 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on महिंद्रा ई-केयूवी100

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience