English | हिंदी
आज लॉन्च होगी महिन्द्रा एक्सयूवी300
संशोधित: फरवरी 14, 2019 02:58 am | dhruv attri | महिंद्रा एक्सयूवी300
- 24 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी एक्सयूवी300 आज लॉन्च होगी। यह चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8(ओ) में आएगी। इसकी कीमत सात लाख रूपए से 12 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सन और होंडा डब्ल्यूआर-वी से होगा।
- महिन्द्रा एक्सयूवी300 फीचर लोडेड कार होगी। इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी आएंगे। क्या खासियतें समाई होंगी एक्सयूवी300 में, जानेंगे यहां:-
- महिन्द्रा एक्सयूवी300 की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। इसे 20,000 रूपए में बुक किया जा सकता है।
- एक्सयूवी300 को सैंग्यॉन्ग टिवोली वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। एक्सयूवी300 की लंबाई चार मीटर से कम होगी जबकि टिवोली चार मीटर से ज्यादा लंबी है।
- यह चार वेरिएंट डब्ल्यू4, डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8(ओ) में मिलेगी।
- रेड, ब्लू, व्हाइट, ब्लैक, ऑरेंज और सिल्वर समेत कुल छह कलर में मिलेगी। मीडिया ड्राइव के दौरान इस में ड्यूल-टोन कलर देखा गया था। चर्चाएं हैं कि इसे ड्यूल-टोन कलर में भी पेश किया जा सकता है। टॉप वेरिएंट डब्ल्यू8 (ओ) में ड्यूल-टोन कलर का विकल्प दिया जा सकता है।
- एबीएस, ईबीडी, ड्यूल एयरबैग, ऑल डिस्क ब्रेक, रियर पार्किंग सेंसर और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर स्टैंडर्ड मिलेंगे।
- टॉप वेरिएंट में सात एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर, ईएसपी, हिल होल्ड फंक्शन, रिवर्स कैमरा, डायनामिक गाइडलाइन और सनरूफ जैसे फीचर मिलेंगे।
- पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देगा।
- डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन मिलेगा, जो 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देगा।
- लॉन्चिंग के वक्त दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। ऑटोमैटिक वर्जन कुछ समय बाद पेश किया जा सकता है।
- व्हीलबेस 2600 एमएम होगा, जो सेगमेंट में सबसे बड़ा है।
- एक्सयूवी300 की कीमत 7 लाख रूपए से 12 लाख रूपए के बीच हो सकती है।
- 2020 के बीच में कंपनी इसका इलेक्ट्रिक वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें: मुकाबले में मौजूद कारों से कितनी बेहतर है महिन्द्रा एक्सयूवी300, जानिये यहां
was this article helpful ?