महिन्द्रा एक्सयूवी300 को मिली 13,000 से ज्यादा बुकिंग
प्रकाशित: मार्च 15, 2019 02:23 pm । sonny । महिंद्रा एक्सयूवी300
- 29 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा की एक्सयूवी300 ने 13,000 बुकिंग का आंकड़ा पार कर लिया है। कार को यह बुकिंग महज एक महीने में मिली है। भारत में इसे करीब चार सप्ताह पहले लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 7.99 लाख रूपए से 11.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 फीचर लोडेड कार है। इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर दिए गए हैं। इस लिस्ट में 7 एयरबैग, ड्यूल-जोन एसी, मल्टीपल स्टीयरिंग मोड, फ्रंट पार्किंग सेंसर, हीटर ओआरवीएम और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर शामिल हैं। इस में इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो प्रोजेक्टर हैडलैंप्स (डीआरएलएस के साथ), रेन सेंसिंग वाइपर, ईएसपी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और टायर डायरेक्शन मॉनिटर जैसे फीचर भी दिए गए हैं। एक्सयूवी300 में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिए इस में ड्यूल एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 रेड, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट, ब्लैक और ब्लू समेत कुल छह कलर में उपलब्ध है। कंपनी ने इस में दो ड्यूल-टोन कलर रेड-व्हाइट रूफ और ब्लू-व्हाइट रूफ का विकल्प भी रखा है।
महिन्द्रा एक्सयूवी300 पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन में उपलब्ध है। पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है, जो 110 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क देता है। डीज़ल वेरिएंट में मराज़ो वाला 1.5 लीटर इंजन लगा है, जो 115 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। ऑटोमैटिक वर्जन को आने वाले समय में पेश किया जाएगा।
यह भी पढें : महिन्द्रा एक्सयूवी300 और टाटा नेक्सन में से कौन सी कार रहेगी बेहतर, जानिए यहां