• English
  • Login / Register

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ के किस वेरिएंट में क्या कुछ दिया गया है खास? जानिए यहां

प्रकाशित: जून 10, 2024 06:38 pm । भानुमहिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ

  • 158 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra XUV 3XO variants explained

अप्रैल 2024 में महिंद्रा एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट मॉडल 'एक्सयूवी 3एक्सओ' के नाम से लॉन्च किया गया है। ये 5 वेरिएंट्स: एमएक्स,एमएक्स2,एमएक्स3,एएक्स5 और एएक्स7 में उपलब्ध है जिसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 15.49 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम पैन इंडिया) के बीच है। 

इसके किसी एक वेरिएंट को लेने को लेकर यदि आपके मन में कोई कंफ्यूजन है तो इस एसयूवी तो आगे जानिए इसके किस वेरिएंट में आपको क्या कुछछ मिलेगा खास:

स्पेसिफिकेशन

1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

1.2-लीटर TGDi टर्बो-पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर 

112 पी.एस

130 पी.एस

117 पी.एस

टॉर्क 

200 एनएम

230 एनएम, 250 एनएम

300 एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एएमटी

दावाकृत माइलेज

18.89 किमी प्रति लीटर, 17.96 किमी प्रति लीटर

20.1 किमी/लीटर, 18.2 किमी/लीटर

20.6 किमी/लीटर, 21.2 किमी/लीटर

Mahindra XUV 3XO engine

इसके पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट में तीन ड्राइव मोड्स: जिप,जैप और जूम दिए गए हैं। 

एक्सयूवी 3एक्सओ 8 सिंगल टोन शेड्स और कई ड्युअल टोन कलर के ऑप्शंस दिए गए हैं और साथ ही इसमें दो तरह की रूफ के भी ऑप्शन मौजू है। 

  • सिट्रीन येलो
  • डीप फॉरेस्ट
  • ड्यून बेज
  • एवरेस्ट व्हाइट
  • गैलेक्सी ग्रे
  • नेबुला ब्लू
  • टैंगो रेड
  • स्टील्थ ब्लैक
  • स्टेल्थ ब्लैक रूफ के साथ सिट्रीन येलो
  • गैल्वेनो ग्रे रूफ के साथ डीप फॉरेस्ट
  • स्टेल्थ ब्लैक रूफ के साथ ड्यून बेज
  • स्टेल्थ ब्लैक रूफ के साथ एवरेस्ट व्हाइट
  • स्टेल्थ ब्लैक रूफ के साथ गैलेक्सी ग्रे
  • गैल्वेनो ग्रे रूफ के साथ नेबुला ब्लू
  • स्टेल्थ ब्लैक रूफ के साथ टैंगो रेड
  • गैल्वेनो ग्रे रूफ के साथ स्टील्थ ब्लैक

इसके टॉप वेरिएंट्स एएक्स7 और एएक्स7 एल वेरिएंट्स ड्युअल टोन एक्सटीरियर ऑप्शन में उपलब्ध है। 

एक्सयूवी 3एक्सओ की वेरिएंट अनुसार कीमत इस प्रकार से है:

वेरिएंट 

मैनुअल

ऑटोमैटिक

1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल

एमएक्स1

7.49 लाख रुपये

एमएक्स2 प्रो

8.99 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

एमएक्स3

9.49 लाख रुपये

10.99 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो

9.99 लाख रुपये

11.49 लाख रुपये

एएक्स5

10.69 लाख रुपये

12.19 लाख रुपये

1.2-लीटर टीजीडीआई टर्बो पेट्रोल

एएक्स5 एल

11.99 लाख रुपये

13.49 लाख रुपये

एएक्स7

12.49 लाख रुपये

13.99 लाख रुपये

एएक्स7 एल

13.99 लाख रुपये

15.49 लाख रुपये

1.5-लीटर डीजल

एमएक्स2

9.99 लाख रुपये

एमएक्स2 प्रो

10.39 लाख रुपये

एमएक्स3

10.89 लाख रुपये

11.69 लाख रुपये

एमएक्स3 प्रो

11.39 लाख रुपये

एएक्स5

12.09 लाख रुपये

12.89 लाख रुपये

एएक्स7

13.69 लाख रुपये

14.49 लाख रुपये

एएक्स7 एल

14.99 लाख रुपये

Mahindra XUV 3XO rear

हमने यहां इसके हर वेरिएंट का एनालिसिस किया है जिनके बारे में आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर जान सकते हैं। 

वेरिएंट 

निष्कर्ष

एमएक्स1

बजट का अभाव होने पर ही चुनें इसे नहीं तो एमएक्स2 वेरिएंट रहेगा बेहतर क्योंकि इसमें दिए गए हैं ज्यादा फीचर्स और डीजल इंजन और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शंस। 

एमएक्स2

एमएक्स2

एमएक्स2 Pro

नए फीचर्स के लिए ही चुनें इसे। एक सही एंट्री लेवल वेरिएंट कहा जा सकता है इसे ​जिसमें दिया गया है डीजल मैनुअल का ऑप्शन


 

इस एसयूवी का सही एंट्री लेवल पेट्रोल वेरिएंट है ये। बजट में पेट्रोल ऑटोमैटिक का कॉम्बिनेशन और सनरूफ फीचर लेना चाहते हैं तो ये है सबसे बेहतर चॉइस। इसमें डीजल इंजन का भी दिया गया है विकल्प

एमएक्स3

एमएक्स3

एमएक्स3 Pro

डीजल ऑटोमैटिक कॉम्बिनेशन के लिए ही चुने इसे वरना एमएक्स2 प्रो के बदले ज्यादा कीमत देना फायदे का सौदा नही होगा साबित। इसे ज्यादा बेहतर रहेगा एमएक्स3 प्रो वेरिएंट। 


 

एमएक्स3 वेरिएंट वाले ही फीचर्स दिए गए हैं इसमें। डीजल ऑटोमैटिक का नहीं दिया गया है ऑप्शन

एएक्स5

एएक्स5

एएक्स5 एल

ये वेरिएंट हमारी भी पसंद है। पेट्रोल डीजल पावरट्रेन के ऑप्शंस के साथ ​ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का भी दिया गया है विकल्प

एडीएएस,360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स चाहिए तो ही चुने इसे। 

एएक्स7

एएक्स7

एएक्स7 एल

इस एसयूवी का फुल फ्लैगशिप एक्सपीरियंस मिलेगा इस वेरिएंट में

एडीएएस,360 डिग्री कैमरा और ऑटो होल्ड के फीचर के लिए ही चुने इस वेरिएंट को। 

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम दिल्ली के अनुसार

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience