• English
  • Login / Register

फिर कैमरे में कैद हुई महिन्द्रा यू321

प्रकाशित: मार्च 29, 2018 12:19 pm । dinesh

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra U321

महिन्द्रा की नई एमपीवी यू321 को एक फिर भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। भारत में इसे साल के आखिर तक लॉन्च किया जाएगा। इसका मुकाबला मारूति सुज़ुकी अर्टिगा और टोयोटा इनोवा क्रिस्टा से होगा। इसकी कीमत 10 लाख रूपए से 15 लाख रूपए के बीच हो सकती है।

महिन्द्रा यू321 को कंपनी के अमेरिका स्थित एमएएनए टेक्निकल सेंटर में डिजायन किया गया है। यह कंपनी की पहली मोनोकॉक एमपीवी होगी। तस्वीरों पर गौर करें तो महिन्द्रा यू321 में आगे की तरफ स्लोटेड ग्रिल, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, फॉग लैंप्स और डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें दी गई हैं। साइड वाले हिस्से का डिजायन मारूति अर्टिगा से मिलता-जुलता है। इस में कई कर्व लाइनें दी गई हैं। कुछ समय पहले इसे ब्लैक कलर वाले स्टील व्हील के साथ देखा गया था, लेकिन इस बार कैमरे में कैद हुई कार में स्प्लिट स्पॉक अलॉय व्हील दिए गए हैं। पीछे की तरफ वर्टिकल टेललैंप्स और ऊपर की तरफ खुलने वाला टेलगेट दिया गया है।

Mahindra U321

महिन्द्रा यू321 के केबिन में सात से आठ व्यक्ति बैठ सकेंगे। कंपनी इस में कैप्टिन सीट का विकल्प भी दे सकती है। इस में टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग कैमरा, सेंसर, एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे काम के फीचर दिए जा सकते हैं।

इंजन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी तक नहीं मिली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में महिन्द्रा का नया 1.6 लीटर डीज़ल इंजन दिया गया है। इस इंजन को महिन्द्रा ने सैंग्यॉन्ग के साथ मिलकर तैयार किया है। चर्चाएं हैं कि इस में पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Mahindra U321 MPV पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience