• English
    • Login / Register

    महिन्द्रा टीयूवी300 प्लस के किस वेरिएंट में मिलेंगे कौन से फीचर, जानिये यहां...

    प्रकाशित: जून 25, 2018 12:25 pm । cardekho

    29 Views
    • Write a कमेंट

    Mahindra TUV300 Plus Variants Explained

    महिन्द्रा ने हाल ही में टीयूवी300 प्लस को भारत में लॉन्च किया है। यह 9-सीटर एसयूवी है। इसकी कीमत 9.59 लाख रूपए से शुरू होती है जो 10.98 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है। इसे रेग्यूलर टीयूवी300 वाले प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है, दिलचस्प बात ये है कि इस में रेग्यूलर टीयूवी300 वाले काफी सारे फीचर भी दिए गए हैं। टीयूवी300 प्लस के किस वेरिएंट में कौन से फीचर दिए गए हैं, इसके बारे में जानेंगे यहां...

    टीयूवी300 प्लस पी4 (कीमत: 9.59 लाख रूपए)

    यह बेस वेरिएंट है, इस में निम्न फीचर दिए गए हैं...

    • बॉडी कलर फ्रंट ग्रिल और बंपर
    • एडजस्टेबल बाहरी शीशे
    • हाइड्रॉलिक पावर स्टीयरिंग
    • ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील
    • ऑल पावर विंडो
    • मैनुअल एसी
    • विनाइल सीटें
    • माइक्रो-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
    • रिजनरेटिव ब्रेकिंग
    • 16 इंच स्टील व्हील
    • रियर फुट स्टेप

    Mahindra TUV300 Plus

    टीयूवी300 प्लस पी6 (कीमत: 9.95 लाख रूपए)

    यह मिड वेरिएंट है, इस में पी4 वेरिएंट वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है...

    • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
    • एबीएस के साथ ईबीडी
    • बॉडी-कलर डोर हैंडल और बाहरी शीशे
    • फेब्रिक सीटें
    • व्हील कवर

    Mahindra TUV300 Plus

    टीयूवी300 प्लस पी8 (कीमत: 10.98 लाख रूपए)

    यह टॉप वेरिएंट है, इस में पी6 वाले फीचर के अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर दिए गए हैं। इनकी जानकारी इस प्रकार है...

    • फ्रंट ग्रिल, क्रोम हाइलाइटर के साथ
    • फ्रंट फॉग लैंप्स
    • 16 इंच अलॉय व्हील
    • साइड फुट स्टेप
    • फॉक्स लैदर अपहोल्स्ट्री
    • 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, महिन्द्रा ब्लू सेंस एप के साथ
    • रिवर्स पार्किंग सेंसर
    • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल बाहरी शीशे
    • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
    • रियर वाशर, वाइपर और डिफॉगर
    • रिमोट लॉक, की-लैस एंट्री के साथ
    • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
    • लंबर सपोर्ट वाली फ्रंट सीटें
    • सेकेंड रो में फोल्ड होने वाली बेंच सीट
    • लीड-मी-टू-व्हीकल और फोलो-मी-होम हैडलैंप्स

    Mahindra TUV300 Plus
    इंजन और परफॉर्मेंस

    • इंजन क्षमता: 2.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड एम-हॉक डीज़ल इंजन
    • पावर: 120 पीएस
    • टॉर्क: 280 एनएम
    • गियरबॉक्स: 6-स्पीड एमटी

    यह भी पढें : कैमरे में कैद हुआ महिन्द्रा एस201 का केबिन

    was this article helpful ?

    महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस पर अपना कमेंट लिखें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience