Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस फेसलिफ्ट के इंटीरियर की तस्वीरें हुई लीक,2021 की शुरूआत में लॉन्च हो सकती है ये कार

प्रकाशित: जनवरी 01, 2021 01:56 pm । भानुमहिंद्रा टीयूवी 300 प्लस

  • अल्टुरस जी4 जैसी फ्रंट ग्रिल समेत अपडेटेड फ्रंट ग्रिल के साथ नजर आई है ये कार
  • पहले की तरह ड्यूल टोन इंटीरियर के साथ टचस्क्रीन सिस्टम समेत नजर आई है ये कार
  • बीएस4 मॉडल की तरह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है इसमें
  • बीएस4 वर्जन से ज्यादा रखी जा सकती है टीयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत

टीयूवी300 और टीयूवी300 प्लस को छोड़कर महिंद्रा अपने लाइनअप में मौजूद सभी मॉडल्स के बीएस6 वर्जन उतार चुकी है। कुछ महीनों पहले टीयूवी300 प्लस की पेटेंट इमेज ऑनलाइन लीक हुई थी। अब इसके इंटीरियर की तस्वीरें भी इंटरनेट पर लीक हुई हैं जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्या कुछ खास मिलेगा इस बार।

लीक हुई तस्वीरों को देखकर ये तो साफ हो गया है कि टीयूवी300 प्लस फेसलिफ्ट पहले की तरह साइड से बॉक्सी शेप लिए हुए होगी मगर इसका फ्रंट बदला हुआ नजर आएगा। इसके अपडेटेड मॉडल में इस बार महिंद्रा के लोगो समेत अल्टुरस जी4 जैसी फ्रंट ग्रिल दी गई है जिसके दोनों ओर तीन वर्टिकल स्लैट्स और अपडेटेड हेडलैंप्स दिए गए हैं। इसके अलावा महिंद्रा ने इसके फ्रंट बंपर पर एयरडैम के लिए बड़ा सा हनीकॉम्ब पैटर्न और पतले बंपर देकर इसे अपडेट दिया है।

इंटीरियर की बात की जाए तो महिंद्रा ने यहां छोटे मोटे बदलाव किए हैं और इसके केबिन को पहले की तरह ड्यूल टोन लेआउट दिया गया है। इसके अलावा इसमें पहले वाला ही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखा जा सकता है जो इसका थोड़ा बड़ा 7 इंच यूनिट है साथ ही इसमें गियर लिवर के नीचे पावर विंडो कंट्रोल,डैशबोर्ड,स्टीयरिंग व्हील और डोर पैड्स पर सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं। इन सबके अलावा इसमें ब्लैक और बैज कलर की अपहोल्स्ट्री भी दी जा सकती है।

महिंद्रा की ओर से 2021 टीयूवी300 प्लस में पहले वाला ही 2.2 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है जो कि 120 पीएस की पावर और 280 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम था। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था।

महिंद्रा टीयूवी300 प्लस फेसलिफ्ट को 2021 की शुरूआत में लॉन्च किया जा सकता है। नई टीयूवी300 प्लस की प्राइस इसके बीएस4 मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है जो कि 9.92 लाख रुपये से लेकर 11.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) थी। सीधे तौर पर तो नई टीयूवी300 प्लस मुकाबला किसी दूसरी कार से नहीं है मगर ये प्राइसिंग के मोर्चे पर किया सेल्टोस,हुंडई क्रेटा और निसान किक्स जैसी कॉम्पैक्ट एसयूवी को टक्कर देती दिखाई देगी।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4278 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा टीयूवी 300 प्लस पर अपना कमेंट लिखें

R
rohit yadav
Jun 14, 2021, 2:10:07 AM

Launch date kya hai, i am waiting sir for last 4 months

s
sonu sagu
Feb 10, 2021, 10:43:54 PM

Final date of launching I am waiting for new TUV300

M
mahindra
Jan 11, 2021, 6:43:39 PM

Launch Date and Price

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत