English | हिंदी
जानिये कब लॉन्च होगी महिन्द्रा टीयूवी300 फेसलिफ्ट
प्रकाशित: सितंबर 25, 2018 11:35 am । raunak । महिंद्रा टीयूवी 3OO 2015-2019
- 21 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा इन दिनों टीयूवी300 के फेसलिफ्ट अवतार पर काम कर रही है। जानकारी मिली है कि भारत में इसे 2019 में लॉन्च किया जाएगा। फेसलिफ्ट टीयूवी300 की कीमत मौजूदा मॉडल के आसपास हो सकती है। मौजूदा टीयूवी300 की कीमत 8.31 लाख रूपए से 10.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है।
फेसलिफ्ट टीयूवी300 में ये फीचर दिए जा सकते हैं
- अपडेट टीयूवी300 में ड्यूल-बेरल हैडलैंप्स और प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें के साथ दिए जा सकते हैं। ये फीचर महिन्द्रा केयूवी100 में भी दिए गए हैं। चर्चाएं हैं कि अपडेट टीयूवी300 के टेललैंप्स में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया जाएगा।
- राइडिंग के लिए इस में 15 इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिए जा सकते हैं।
- महिन्द्रा मराज़ो और फेसलिफ्ट स्कॉर्पियो की तरह 2019 टीयूवी300 में नई ग्रिल दी जा सकती है।
- मौजूदा टीयूवी300 के टॉप वेरिएंट टी10 में 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम लगा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपडेट टीयूवी300 में ज्यादा फीचर वाला 7.0 इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन सिस्टम दिया जा सकता है। यही सिस्टम मराज़ो और एक्सयूवी500 में भी लगा है। यह सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और महिन्द्रा एप को सपोर्ट करता है।
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट भी इस में दिए जा सकते हैं।
- टीयूवी300 फेसलिफ्ट में इलेक्ट्रॉनिक पावर स्टीयरिंग व्हील भी दिया जा सकता है।
- क्रूज़ कंट्रोल और इलेक्ट्रिक फोल्डेबल बाहरी शीशों जैसे फीचर भी इस में दिए जा सकते हैं।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.5 लीटर 3-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
was this article helpful ?