महिंद्रा टीयूवी300 बीएस6 फिर टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द हो सकती है लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2020 07:13 pm । सोनू । महिंद्रा टीयूवी 300
- 4.4K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा टीयूवी300 बीएस6 (Mahindra TUV300 BS6) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस कार को अभी तक बीएस6 अपडेट नहीं मिला है, ऐसे में कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को बीएस6 अपडेट के साथ पेश करने जा रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि भारत में जल्द ही इसे लॉन्च किया जा सकता है।
इस बार देखी गई कार के फ्रंट बंपर और ग्रिल की डिजाइन को कवर से ढ़का हुआ है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इसकी ग्रिल और बंपर में बदलाव नजर आने वाला है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इसमें मौजूदा मॉडल वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन को बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप अपग्रेड करके इसमें शामिल कर सकती है। वर्तमान में यह इंजन 100 पीएस की पावर और 240 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है, जबकि एएमटी के आने की संभावनाएं कम ही है।
यह भी पढ़ें : नई महिंद्रा थार को इस तरह बनाएं और भी खास!
इसमें की-लेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर पहले से ही दिए गए हैं। वहीं ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर इसमें स्टैंडर्ड रखे गए हैं। कहा जा रहा है कि नई टीयूवी300 में एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी दी जा सकती है।
इस महिंद्रा कार को भारत में फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। पहले महिंद्रा टीयूवी300 की प्राइस 8.54 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच थी, जबकि इसका नया मॉडल पहले से थोड़ा महंगा हो सकता है। सेगमेंट में इसका कंपेरिजन एक्सयूवी300, मारुति विटारा ब्रेजा, किया सोनेट, हुंडई वेन्यू और टाटा नेक्सन से होगा। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही कंपनी टीयूवी300 प्लस नाम से इसका एमपीवी वर्जन भी लॉन्च कर सकती है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार 2020 को खरीदने से पहले जान लीजिए ये 5 खास बातें
0 out ऑफ 0 found this helpful