कल लाॅन्च होगी महिन्द्रा TUV 300
प्रकाशित: सितंबर 09, 2015 07:35 pm । manish
- 17 Views
- Write a कमेंट
महिन्द्रा ने अपनी नई काॅम्पेक्ट एसयूवी TUV 300 की लाॅन्चिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सब-4 मीटर यह SUV कल लाॅन्च होने जा रही है जिसका महिन्द्रा ने हालही में एक टीज़र वीडियो भी जारी किया था। वैसे तो कंपनी ने इसकी कीमतों के बारें में कोई खुलासा नहीं किया है लेकिन संभावित कीमत 6.50-8.50 लाख रूपए के बीच होने की उम्मीद की जा रही है। अपने सेग्मेंट में TUV 300 की सीधी टक्कर मारूति सुजु़की एस क्राॅस, रेनो डस्टर, फोर्ड इकोस्पोर्ट और हुडंई क्रेटा के साथ होगी।
महिन्द्रा TUV 300 को ‘बैटल टैंक’ की डिज़ाइन पर बनाया गया है और इसकी एडवांस बुकिंग भी इस महिने की एक तारीख से शुरू हो चुकी है। इस काॅम्पेक्ट एसयूवी में 1.5.लीटर, 3-सिलेण्डर एमहवाॅक80 डीज़ल इंजन लगा होगा जो 80बीएचपी पावर के साथ 230एनएम टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस मशीन में 5-स्पीड मेनुअल के साथ एएमटी ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया जाएगा। आॅटोमेटिक गियर बाॅक्स केवल टाॅप वेरिएंट में दिए जा सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो इसमें 2-डीन म्यूजिक सिस्टम, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ, यूएसबी और एयूएक्स-इन (Aux-In) कनेक्ट करने की सुविधा भी दी जाएगी। इसी के साथ पावर विंडो और सेन्टर कंसोल में एलसीडी डिस्प्ले के साथ प्लेगोनल कलस्टर भी दिए जा सकते हैं।