Login or Register for best CarDekho experience
Login

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा महाराष्ट्र में करेगी 8000 करोड़ रूपए का निवेश

प्रकाशित: फरवरी 16, 2016 05:02 pm । nabeel

ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा महाराष्ट्र में 8,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। महाराष्ट्र स्थित ऑटोमोटिव प्लांटों में अगले सात साल में यह निवेश किया जाएगा।

कंपनी ने महाराष्ट्र सरकार से इस निवेश के लिए एमओयू किया है। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन गोयनका के बीच यह एमओयू साइन किया गया। इस रकम का इस्तेमाल कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और गाड़ियों की प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने पर किया जाएगा। महिन्द्रा एंड महिन्द्रा की ओर से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को यह जानकारी दी गई।

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के वर्तमान में महाराष्ट्र में चार वाहन संयंत्र हैं जो चाकण (पुणे), नासिक, कांदिवली और इगतपुरी में स्थित हैं। इसके अलावा, कंपनी के दो अन्य वाहन संयंत्र महाराष्ट्र से बाहर तेलंगाना के जहीराबाद और उत्तराखंड के हरिद्वार में हैं।

बिक्री के मामले में महिन्द्रा के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी रही है। बीते जनवरी माह में कंपनी की बिक्री 10 फीसदी बढ़ी है। जनवरी 2016 में महिन्द्रा ने कुल 42,789 वाहन बेचे, जबकि जनवरी 2015 में यह आंकड़ा 39,930 वाहनों का था। पैसेंजर वाहनों की बात करें तो इस जनवरी में महिन्द्रा ने 22,088 वाहन बेचे जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 19,573 वाहनों का था। पैसेंजर वाहन कैटेगरी में बिक्री के मामले में कंपनी को 13 फीसदी की ग्रोथ मिली है। घरेलू बिक्री की बात करें तो इस जनवरी में यह आंकड़ा 40,693 यूनिट का रहा। पिछले साल जनवरी में यह आंकड़ा 37,045 वाहनों का था। निर्यात की बात करें तो इस जनवरी महिन्द्रा ने 3,096 वाहन निर्यात किए। पिछले साल जनवरी में 2,885 वाहन निर्यात किए गए थे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में फिर बिक पाएगी एक्सयूवी-500 और स्कॉर्पियो, मिले 1.9लीटर के एमहॉक इंजन

Share via

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.15.50 - 27.25 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.15 - 26.50 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत