महिंद्रा स्काॅर्पियो एन को पहले 25000 यूनिट्स के बाद बुक कराने वाले कस्टमर्स को सितंबर में दी जाएगी डिलीवरी की जानकारी
प्रकाशित: अगस्त 30, 2022 01:48 pm । भानु । महिंद्रा स्कॉर्पियो एन
- 856 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा स्काॅर्पियो एन की डिलीवरी 26 सितंबर से शुरू की जाएगी। कंपनी का कहना है कि 30 अगस्त को इसकी बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को डिलीवरी की सटीक जानकारी दे दी जाएगी।
नई स्काॅर्पियो एन को बुक कराने वाले पहले 25,000 कस्टमर्स के लिए लाॅन्च के समय बताई गई कीमत लागू रहेगी और उनको इसकी डिलीवरी इस साल के आखिर तक मिल जाएगी।
महिंद्रा ने इस एसयूवी के टाॅप वेरिएंट जेड8 एल वेरिएंट के प्रोडक्शन को प्रायोरिटी पर रखा है और नवंबर तक 25000 कस्टमर्स को इनकी डिलीवरी दे दी जाएगी।
महत्वपूर्ण बात ये है कि 25000 बुकिंग के बाद जिन भी कस्टमर्स ने इसे बुक कराया है उन्हें इसकी डिलीवरी की जानकारी 8 सितंबर तक दे दी जाएगी। बता दें कि नई स्काॅर्पियो एन की बुकिंग शुरू होने के साथ ही महज आधे घंटे में इसे 1 लाख यूनिट्स बुकिंग का आंकड़ा मिल चुका था। हमारा मानना है कि अब इसे बुक कराने वाले कस्टमर्स को 1 साल तक का वेटिंग पीरियड दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः महिंद्रा स्कॉर्पियो एन 6 सीटर, 4डब्ल्यूडी और ऑटोमेटिक वेरिएंट्स की प्राइस लिस्ट आई सामने
नई महिंद्रा स्काॅर्पियो एन के केवल जेड8 एल वेरिएंट में मिडिल रो पर कैप्टन सीट का ऑप्शन दिया गया है। इसमें डीजल इंजन के साथ ऑल व्हील ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है। वहीं इस इंजन के साथ मैनुअल एवं ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चाॅइस भी दी गई है। इसके अलावा टाॅप वेरिएंट में 6 एयरबैग्स, फ्रंट एवं रियर कैमरा, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ड्युअल जोन ऑटो एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके जेड 8 एल वेरिएंट में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ टर्बो पेट्रोल इंजन की चाॅइस भी दी गई है।
मौजूदा समय में महिंद्रा हर महीने इस कार की 6000 यूनिट्स तैयार कर रही है और आने वाले समय में इसका प्रोडक्शन बढ़ाया जा सकता है। 1 लाख ऑर्डर्स को पूरा करने से पहले इसकी कई बार प्राइस बढ़ाई जा सकती है। लाॅन्च के समय इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 23.9 लाख रुपये रखी गई थी।
0 out ऑफ 0 found this helpful