महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक टेस्टिंग के दौरान आई नजर, फ्रंट ग्रिल की दिखी झलक
प्रकाशित: जून 02, 2022 06:57 pm । सोनू । महिंद्रा स्कॉर्पियो 2014-2022
- 1.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह स्कॉर्पियो का मौजूदा मॉडल ही है जिसे कंपनी कुछ बदलाव के साथ स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से बेचेगी। लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें स्कॉर्पियो-एन जैसी फ्रंट ग्रिल दी जा सकती है। भारत में स्कॉर्पियो-एन को 27 को लॉन्च किया जाएगा और क्लासिक को इसके नीचे पोजिशन किया जाएगा।
टेस्टिंग के दौरान दिखे मॉडल में नई ग्रिल के अलावा महिंद्रा का नया लोगो भी दिया गया है। यह इसका टॉप लाइन मॉडल हो सकता है जिसमें मौजूदा मॉडल वाले अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलाइटें दी गई है। इसकी रियर प्रोफाइल में नए लोगो और नए बंपर के अलावा और कोई बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है।
इसके इंटीरियर की झलक अभी तक सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा इसके केबिन में नई सीट अपहोल्स्ट्री और कुछ नए फीचर शामिल कर सकती है। हालांकि इसके केबिन में कोई बड़े बदलाव किए जाने की संभावनाएं नहीं है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा एक्सयूवी 700 पर वेटिंग पीरियड अब दो साल तक बढ़ा
स्कॉर्पियो क्लासिक में महिंद्रा मौजूदा मॉडल वाला 120पीएस और 280एनएम 2.2 लीटर डीजल इंजन दे सकती है जो इसके बेस मॉडल एस3 प्लस में दिया गया है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जा सकता है। कंपनी ने इसके टॉप मॉडल में यही इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग (140पीएस) के साथ दिया है। पावरफुल इंजन के साथ 6-सपीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। हालांकि पावरफुल इंजन क्लासिक वर्जन में मिलने की संभावनाएं नहीं है।
यह भी देखें: महिंद्रा स्कॉर्पियो ऑन रोड प्राइस