महिंद्रा ने दिखाई एस201 की झलक, कल उठेगा नाम से पर्दा
प्रकाशित: दिसंबर 18, 2018 08:07 pm । raunak
- 15 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने पहली बार अपनी अपकमिंग एसयूवी एस201 (कोडनेम) की झलक दिखाई है। कल कंपनी कार के नाम और अन्य जानकारियों से भी पर्दा उठाएगी। यह सैंग्यॉन्ग टिवोली पर बेस्ड एक कॉम्पैक्ट एसयूवी होगी। हालांकि इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इसे अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जाएगा। भारत में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा, फोर्ड इकोस्पोर्ट और हुंडई की अपकमिंग क्यूएक्सआई (कोडनेम) से होगा। गौरतलब है कि हुंडई क्यूएक्सआई को भी अप्रैल 2019 में लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी द्वारा दिखाई गई एस201 की पहली झलक में कार की एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स को देखा जा सकता है। यह सैंग्यॉन्ग टिवोली से भिन्न दिखाई दे रही है। चूँकि यह एक सब-4 मीटर एसयूवी होगी। वहीं, टिवोली की लम्बाई 4195 मिली है। ऐसे में कार के फ्रंट और रियर हिस्से में भी टिवोली की तुलना में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
महिंद्रा एस201 को 1.5 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन विकल्पों में उतारे जाने की उम्मीद हैं। महिंद्रा एस201 का डीज़ल इंजन महिंद्रा मराज़ो से लिया जाएगा। यह 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी। कार की कीमत से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आयी है। अनुमानित तौर पर इसकी कीमत 8 लाख रुपए से 12 लाख रुपए के मध्य होगी।
यह भी पढें : रोड टेस्टिंग के दौरान फिर नज़र आई टाटा 45एक्स, 2019 में होगी लॉन्च