• English
  • Login / Register

रोड टेस्टिंग के दौरान फिर नज़र आई टाटा 45एक्स, 2019 में होगी लॉन्च

संशोधित: दिसंबर 17, 2018 05:56 pm | dinesh

  • 21 Views
  • Write a कमेंट

टाटा की अपकमिंग 45एक्स (कोडनेम) प्रीमियम हैचबैक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। प्राप्त तस्वीरों में इस बार कार के इंटीरियर को देखा जा सकता है। तस्वीरों से साफ़ है कि 45एक्स में फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम दिया जाएगा। यह नेक्सन में मिलने वाले 6.5 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम से बड़ा होगा। इसे सेण्टर एसी वेंट्स के ऊप्पर रखा गया है। हमें संदेह है कि, यह हैरियर के निचले वेरिएंट्स में मिलने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम हो सकता है। 

Tata Nexon

स्पॉट की गई 45एक्स में ऑल-ब्लैक इंटीरियर, मैन्युअल डे/नाईट इंटरनल रियर व्यू मिरर (आई.आर.वी.एम.) और स्टीयरिंग माउंटेड कण्ट्रोल को भी साफ़-साफ़ देखा जा सकता हैं। पुराने स्पाई-शॉट के अनुसार 45एक्स में एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया जाएगा। 

इसके अलावा कार में जेबीएल स्पीकर, मल्टीप्ल ड्राइविंग मोड्स, ऑटो हेडलैम्प और रेन-सेंसिंग वाइपर भी मिलेंगे।

Tata 45X

टाटा 45एक्स बेस्ड हैचबैक में नेक्सन का 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन दिए जाने की उम्मीद हैं। नेक्सन में यह इंजन क्रमश : 110पीएस/170एनएम (पेट्रोल) और 110पीएस/260एनएम (डीज़ल) की पावर और टॉर्क देता है। अगर ऐसा होता है तो, 45एक्स हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा पावर जनरेट करने वाली कार होगी। 

टाटा 45एक्स बेस्ड हैचबैक को दिवाली 2019 के समीप लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5 लाख रुपए से 8.5 लाख रुपए के मध्य होने की आशंका है। लॉन्च के बाद 45एक्स का मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई एलीट आई20होंडा जैज़ और फॉक्सवेगन पोलो से होगा। 

यह भी पढें : 

was this article helpful ?

Tata 45X पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience