• English
  • Login / Register

महिन्द्रा रेक्सटन की तुलना टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से

संशोधित: मार्च 29, 2018 12:57 pm | dhruv attri

  • 24 Views
  • Write a कमेंट

महिन्द्रा ने ऑटो एक्सपो-2018 में रेक्सटन जी4 एसयूवी से पर्दा उठाया है। दूसरी जनरेशन की रेक्सटन एसयूवी को महिन्द्रा बैजिंग के साथ उतारा जाएगा। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा। यहां हमने कई मोर्चों पर महिन्द्रा रेक्सटन की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानेंगे यहां...

कीमत

  • महिन्द्रा रेक्सटन जी4: 24 लाख रूपए (संभावित)
  • फोर्ड एंडेवर: 26.05 लाख से 32.50 लाख रूपए
  • टोयोटा फॉर्च्यूनर: 26.20 लाख से 32 लाख रूपए

कीमत के मोर्चे पर महिन्द्रा रेक्सटन सस्ती होगी। इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। महिन्द्रा रेक्सटन को दक्षिण कोरिया से आयात किया जाएगा।

कद-काठी

  महिन्द्रा रेक्सटन जी4 फोर्ड एंडेवर टोयोटा फॉर्च्यूनर
लंबाई 4850 एमएम 4892 एमएम 4795 एमएम
चौड़ाई 1960 एमएम 1860 एमएम 1855 एमएम
ऊंचाई 1800 एमएम 1837 एमएम 1835 एमएम
व्हीलबेस 2865 एमएम 2850 एमएम 2745 एमएम
ग्राउंड क्लीयरेंस --- 225 एमएम 220 एमएम

फीचर

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध महिन्द्रा रेक्सटन जी4 के टॉप वेरिएंट में 20 इंच के व्हील दिए गए हैं, वही भारत में उपलब्ध फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर में 18 इंच के व्हील दिए गए हैं। रेक्सटन को ऑटो एक्सपो-2018 में पेश किया गया था। इस में इलेक्ट्रिक सनरूफ लगा था, चर्चाएं हैं कि ये फीचर रेक्सटन के प्रोडक्शन मॉडल में भी मिलेगा। टोयोटा फॉर्च्यूनर में सनरूफ का अभाव है। वहीं फोर्ड एंडवेर के टाइटेनियम वेरिएंट में पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। भारत आने वाली महिन्द्रा रेक्सटन जी4 में 8.0 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम मिलेगा, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट करेगा। टोयोटा फॉर्च्यूनर में 7.0 इंच सिस्टम लगा है, लेकिन इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी का अभाव है। फोर्ड एंडेवर में 8 इंच यूनिट लगी है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

न्यूजीलैंड में उपलब्ध रेक्सटन जी4 में सुरक्षा के लिए ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग और 9 एयरबैग दिए गए हैं। मुकाबले में मौजूद फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर में 7 एयरबैग दिए गए हैं। देखने वाली बात ये होगी कि कंपनी भारत वाली रेक्सटन एसयूवी में कौन से फीचर देती है।

इंजन और परफॉर्मेंस

  महिन्द्रा रेक्सटन जी4 फोर्ड एंडेवर टोयोटा फॉर्च्यूनर
इंजन क्षमता 2.2 लीटर डीज़ल 2.2 लीटर/3.2 लीटर डीज़ल 2.2 लीटर डीज़ल/2.7 लीटर पेट्रोल
पावर 180 पीएस 160 पीएस / 197 पीएस 177 पीएस / 166 पीएस
टॉर्क 420 एनएम 385 एनएम / 470 एनएम 420 एनएम(एमटी), 450 एनएम(एटी)/245 एनएम (पेट्रोल)
गियरबॉक्स 7-स्पीड ऑटोमैटिक 7-स्पीड ऑटोमैटिक् 6-स्पीड एमटी/ऑटोमैटिक
ड्राइव ऑल-व्हील-ड्राइव ऑल-व्हील/टू-व्हील ड्राइव पेट्रोल (टू-व्हील)/डीज़ल (टू-व्हील/ऑल-व्हील ड्राइव)

यह भी पढें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Mahindra Rexton पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience