• English
  • Login / Register

कैमरे में कैद हुई महिन्द्रा की नई सब 4-मीटर एसयूवी

प्रकाशित: जनवरी 02, 2018 12:43 pm । raunak

  • 23 Views
  • Write a कमेंट

Mahindra S201 Sub-4m SUV

महिन्द्रा इन दिनों एक नई सब 4-मीटर एसयूवी पर काम कर रही है। इस कार का नाम है कोडनेम एस201, हाल ही में इसे भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कोडनेम एस201 को साल 2018 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 6 लाख रूपए के आसपास होगी। इसका मुकाबला मारूति विटारा ब्रेज़ा और हुंडई क्रेटा से होगा।

Mahindra S201 Sub-4m SUV

तस्वीरों पर गौर करें तो एस201 का डिजायन सैंग्यॉन्ग टिवोली से मिलता-जुलता है। फर्क सिर्फ इनके अगले और पिछले बंपर में देखा जा सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि ये टिवोली का स्मॉल वर्जन हो सकता है। ब्रिटेन में सैंग्यॉन्ग की लंबाई 4195 एमएम है, जबकि एस201 की लंबाई को 4 मीटर के दायरे में रखा गया गया है।

सब 4-मीटर एसयूवी सेगमेंट में महिन्द्रा के पास दो कारें टीयूवी300 और नूवास्पोर्ट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। नूवोस्पोर्ट को हर महीने 50 से भी कम बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं, वहीं टीयूवी300 की हर महीने करीब दो हजार यूनिट बिक रही हैं। इनके मुकाबले में मौजूद विटारा ब्रेज़ा को हर माह 10 हजार से 15 हजार बिक्री के आंकड़े मिल रहे हैं। मुकाबले में अपनी स्थिती मजबूत करने के लिए महिन्द्रा ये नई एसयूवी ला रही है।

was this article helpful ?

Write your कमेंट

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience