कोरोना वायरस को लेकर महिंद्रा ग्रुप ने बनाई ये खास योजना
प्रकाशित: मार्च 24, 2020 07:06 pm । भानु
- 2.3K Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यह देखने के लिए कार्यवाही शुरू की है कि कैसे तेजी से फैलने वाले कोरोनावायरस महामारी से निपटने के लिए वेंटिलेटर उत्पादन में मदद मिल सकती है। उन्होंने अपने क्लब महिंद्रा हॉलिडे रिसॉर्ट्स को अस्थायी चिकित्सा शिविर में बदलने की पेशकश भी की है।
महामारी विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट्स को देखकर आनंद महिंद्रा का मानना है कि देश में अब यह वायरस स्टेज-3 में प्रवेश कर चुका है और जो लोगों में एक दूसरे के ज़रिए फैलने लगा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के चलते देश के इन 85 जिलों में बिना वैध कारण नहीं कर सकेंगे ड्राइव
उन्होंने आगे कहा कि अब बड़े पैमाने पर यह संक्रमण भारतीय चिकित्सा व्यवस्था के बुनियादी ढांचे को तोड़ मरोड़ कर रख देगा ऐसे में देश को अस्थायी अस्पताल और बहुत सारे वेंटिलेटर्स की जरूरत है।
उनका मानना है कि इस महामारी की रोकथाम के लिए लॉकडाउन सबसे बड़ी प्राथमिकता है। आनंद महिंद्रा ने COVID-19 महामारी से लड़ने के लिए अपना पूरा वेतन एक राहत कोष में दान कर दिया है और अन्य महिंद्रा अधिकारियों से भी ऐसा करने का आग्रह किया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: इन तरीकों से खुद के साथ-साथ अपनी कार को भी रखे कीटाणुरहित