साल 2020 की शुरूआत तक लॉन्च होगी बीएस6 इंजन से लैस महिंद्रा बोलेरो, मिलेंगे ये काम के फीचर्स
प्रकाशित: जुलाई 28, 2019 10:56 am । भानु । महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस
- 758 Views
- Write a कमेंट
महिंद्रा ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी बोलेरो पावर प्लस को बीएस6 इंजन से लैस कर दिया है। कंपनी ने बीएस6 इंजन से लैस बोलेरो पावर प्लस को साल 2020 की शुरूआत तक लॉन्च करने की घोषणा की है। इसके अलावा कंपनी ने बोलेरो में बेसिक सेफ्टी फीचर देकर इसे अपडेट भी कर दिया है। महिंद्रा बोलेरो में अब निम्न सेफ्टी फीचर शामिल कर दिए गए हैं।
- ड्राइवर साइड एयरबैग
- स्पीड अलर्ट सिस्टम
- ड्राइवर और को ड्राइवर सीटबेल्ट रिमाइंडर
- अंदर से दरवाजा खोलने के लिए सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम में मैनुअल ओवरराइड का फीचर
- रियर पार्किंग सेंसर
महिंद्रा ने केवल बोलेरो के पावर प्लस वेरिएंट में ही ये फीचर पेश नहीं करेगी बल्कि बोलेरो प्लस 9 सीटर और बोलेरो एंबुलैंस में भी यह फीचर पेश किए जाएंगे।
बोलेरो पावर प्लस में 1.5 लीटर एमहॉक डी70 डीज़ल इंजन दिया गया है जो 71.3 पीएस की पावर और 195 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। यहीं इंजन महिंद्रा टीयूवी300 में भी दिया गया है। महिंद्रा ने इस बात की पुष्टि की है कि वो जल्द ही अपने बड़े 2.5 लीटर इंजन को भी बीएस6 उत्सर्जन मानकों के अनुसार अपग्रेड करेगी। यह इंजन बोलेरो स्टैंडर्ड, बोलेरो प्लस और बोलेरो एंबुलैंस मॉडल में दिया गया है। महिंद्रा केयूवी100 में दिए गए 1.2-लीटर यूनिट को छोड़कर महिंद्रा के पोर्टफोलियो में सभी डीजल इंजनों को निर्धारित समय से पहले बीएस6 उत्सर्जन मानकों पर अपग्रेड कर दिया जाएगा।
महिंद्रा बोलेरो पावर प्लस की मौजूदा कीमत 7.49 लाख रुपये से लेकर 9.04 लाख रुपये( एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। बीएस6 इंजन से लैस हो जाने के बाद इसकी कीमत में 80,000 रुपये तक का इजाफा हो सकता है।
यह भी पढ़ें: नेक्स्ट-जनरेशन थार के इंटीरियर से जुड़ी नई जानकारियां आई सामने