• English
    • Login / Register

    महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई का पैक टू वेरिएंट केवल एक बैटरी पैक में मिलेगा, लीक हुए आरटीओ डॉक्यूमेंट में हुआ खुलासा

    प्रकाशित: जनवरी 29, 2025 07:04 pm । सोनूमहिंद्रा बीई 6

    • 1.7K Views
    • Write a कमेंट

    दोनों इलेक्ट्रिक कार के केवल पैक थ्री वेरिएंट में दोनों बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा

    Mahindra BE 6 and XEV 9e Pack Two variants to get single battery pack option

    एक आरटीओ डॉक्यूमेंट लीक हुआ है जिसके अनुसार महिंद्रा बीई 6 और महिंद्रा एक्सईवी 9ई इलेक्ट्रिक कार के पैक टू वेरिएंट केवल छोटे 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक में मिलेंगे। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि पैक वन वेरिएंट में भी केवल छोटा बैटरी पैक ही दिया गया है। इसका मतलब ये हुआ कि दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ी के केवल टॉप मॉडल पैक थ्री में दोनों बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। यहां देखिए ऑफिशियल डॉक्यूमेंट:

    Mahindra BE 6 Pack Two will get only a 59 kWh battery pack
    Mahindra XEV 9e Pack Two will get only a 59 kWh battery pack

    सबसे पहले बात करते हैं महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई के पावरट्रेन के बारे में:

    बैटरी पैक, मोटर, और रेंज

     

    महिंद्रा बीई 6

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई

    बैटरी पैक

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    59 केडब्ल्यूएच

    79 केडब्ल्यूएच

    इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

    1

    1

    1

    1

    पावर

    231 पीएस

    286 पीएस

    231 पीएस

    286 Pपीएस

    टॉर्क

    380 एनएम

    380 एनएम

    380 एनएम

    380 एनएम

    सर्टिफाइड रेंज (एमआईडीसी पार्ट 1+ पार्ट 2)

    557 किलोमीटर

    683 किलोमीटर

    542 किलोमीटर

    656 किलोमीटर

    ड्राइवट्रेन

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    रियर-व्हील-ड्राइव

    जैसा कि ऊपर बताया गया है, पैक वन और पैक टू वेरिएंट्स में केवल 59 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मिलेगा, जबकि टॉप मॉडल पैक थ्री में दोनों बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा। हालांकि अब देखना यह है कि क्या महिंद्रा प्राइस की घोषणा करते समय मिड वेरिएंट पैक टू को दोनों बैटरी पैक के साथ पेश करेगी।

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा बीई 6 और एक्सईवी 9ई डीलरशिप पर पहुंचना शुरू, कुछ शहरों में टेस्ट ड्राइव भी हुई शुरू

    महिंद्रा बीई 6: ओवरव्यू

    Mahindra BE 6 front

    महिंद्रा बीई 6 एक इलेकिट्रक एसयूवी कार है जिसमें अग्रेसिव डिजाइन के साथ सी-शेप्ड एलईडी डीआरएल और टेल लाइट, और ड्यूल-पोड एलईडी हेडलाइट दी गई है। इसमें अग्रेसिव कट और कर्व लाइन, और 19-इंच एयरोडायनामिक डिजाइन अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसमें ऑप्शनल बड़े 20-इंच व्हील का विकल्प भी रखा गया है।

    Mahindra BE 6 Interior

    एक्सटीरियर की तरह इसका केबिन भी काफी अग्रेसिव है। केबिन में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले (एक इंस्ट्रूमेंट और एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम), पुल-टेब-टाइप इनसाइड डोर हैंडल, और इल्लुमिनेटेड लोगो के साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

    Mahindra BE 6 dual wireless phone chargers

    इसकी फीचर लिस्ट में 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, सेल्फी कैमरा, ड्यूल वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीटें, और लाइटिंग एलिमेंट्स के साथ पैनोरमिक ग्लास रूफ जैसे फीचर्स शामिल है।

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग (6 एयरबैग स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, 360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ऑटो पार्क जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें लेवल-2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है, जिसके तहत ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और लेन कीप असिस्ट जैसे फंक्शन मिलते हैं।

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई: ओवरव्यू

    Mahindra XEV 9e Front

    महिंद्रा एक्सईवी 9ई का डिजाइन बीई 6 के मुकाबले ज्यादा सिंपल है और इसमें कनेक्टेड एलईडी डीआरएल, टेल लाइट, और वर्टिक एलईडी हेडलाइट दी गई है। इस इलेक्ट्रिक कार में 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जबकि बड़े 20-इंच व्हील का विकल्प भी दिया गया है।

    Mahindra XEV 9e Dashboard

    केबिन का डिजाइन भी सिंपल है। इसमें ड्यूल-टोन थीम, 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ इल्लुमिनेटेड लोगो, और डैशबोर्ड पर ज्यादा मॉडर्न ट्रिपल स्क्रीन सेटअप (एक इंस्ट्रूमेंट, एक टचस्क्रीन इंफोटनमेंट, और एक पैसेंजर डिस्प्ले) दी गई है।

    एक्सईवी 9ई में एक वायरलेस चार्जर यूनिट को छोड़कर बीई 6 वाले सभी फीचर और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    प्राइस और कंपेरिजन

    Mahindra BE 6

    दोनों महिंद्रा इलेक्ट्रिक कार के पैक टू वेरिएंट की कीमत की घोषणा अभी नहीं हुई है। महिंद्रा बीई6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये, जबकि महिंद्रा एक्सईवी 9ई की प्राइस 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Mahindra XEV 9e rear

    महिन्द्रा बीई 6 का मुकाबला हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी, और अपकमिंग मारुति ई विटारा से है। वहीं महिंद्रा एक्सईवी 9ई की टक्कर टाटा हैरियर ईवी से रहेगी।

    सभी कीमत एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया के अनुसार है। कार की प्राइस में होम चार्जर की कॉस्ट शामिल नहीं है और इनके लिए अलग से भुगतान करना होगा।

    यह भी देखें: महिंद्रा बीई 6 ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    महिंद्रा बीई 6 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience