भारत में बनी हुंडई क्रेटा को मिली 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग, देखें वीडियो
प्रकाशित: दिसंबर 17, 2015 11:46 am । raunak । हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 19 Views
- Write a कमेंट
हुंडई की कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा के खाते में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। स्टाइल और बिक्री के बाद सुरक्षा के मामले में भी इसने अच्छा प्रदर्शन किया है। हाल ही में क्रेटा का सेफ्टी टेस्ट हुआ। इसमें क्रेटा को पांच में चार अंक मिले। यह टेस्ट लैटिन न्यू कार एसेसमेंट प्रोग्राम (एनसीएपी) के तहत किया गया था। इसमें कारों को कई सुरक्षा पैमानों पर रेटिंग दी जाती है। एनसीएपी की ओर से किए गए टेस्ट में क्रेटा को वयस्क यात्री सुरक्षा (एडल्ट प्रोटेक्शन) में 17.00 में से 15.57 अंक व बच्चों की सुरक्षा (चाइल्ड प्रोटेक्शन) में 49.00 में से 29.87 अंक दिए गए हैं। भारत में बन रही क्रेटा का निर्यात कई देशों में किया जा रहा है।
टेस्ट किए गए मॉडल में ड्यूल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर, सीट बेल्ट वॉर्निंग, एबीएस और आईएसओफिक्स जैसे सेफ्टी फीचर लगे थे। कार का केवल फ्रंट क्रैश टेस्ट किया गया, साइड इपैक्ट टेस्ट नहीं किया गया था। जांच एजेंसी के मुताबिक फ्रंट क्रैश टेस्ट में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर और सीने को एयरबैग्स से अच्छी सुरक्षा मिलती है। क्रैश के दौरान कमर से नीचे के हिस्से में गंभीर चोट लगने का खतरा नहीं है। कार की बॉडी स्थिर है और क्रैश झेलने में सक्षम है।
हुंडई क्रेटा (1.6-लीटर वीटीवीटी पेट्रोल) का एक्सपर्ट रिव्यू देखने के लिए क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
खरीदनी है हुंडई क्रेटा, लेकिन वेरिएंट को लेकर हैं कंफ्यूज़, तो पढ़ें यह खबर
अधिक पढ़ें : हुंडई क्रेटा, 2015