टेस्टिंग के दौरान दिखा किया एसपी2आई का बेस वेरिएंट
प्रकाशित: मार्च 28, 2019 11:25 am । saransh । किया सेल्टोस
- 130 व्यूज़
- Write a कमेंट
किया मोटर्स जल्द ही भारत में अपनी पहली कार उतारेगी। कंपनी ने इसे एसपी2आई (कोडनेम) नाम दिया है। इसे एसपी-कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से कार का प्रॉडक्शन मॉडल नज़र आया है। देखने में ये मॉडल कार के बेस वेरिएंट जैसा प्रतीत हुआ है। इस मॉडल में हेलोजन हैडलैंप, कवर किए गए स्टील व्हील और मैनुअल एडजस्टेबल आउटसाइड रियरव्यू मिरर नज़र आए हैं।
लीक हुई तस्वीरों में शार्क फिन एंटीना, रूफ रेल और टेललैंप भी देखी गई हैं। ये कॉन्सेप्ट मॉडल में भी नज़र आ चुकी है। टेललैंप के ऊपरी हिस्से में बाईं तरफ रिवर्सिंग लाइट और दाईं तरफ टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। वहीं नीचे के हिस्से में ब्रेक लाइटें दी गई हैं।
किया मोटर्स की इस एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कंपनी द्वारा भी समय-समय पर कार से जुड़ी कई जानकारियां साझा की जाती रही है। ऐसे में कार में क्या कुछ होगा इसके बारे में काफी सारी बातें पता चल चुकी हैं।
कार की महत्वपूर्ण जानकारियां :-
- कार के सभी व्हील पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
- केबिन में पैसेंजर के लिए सीट पर एडजस्टेबल हैडरेस्ट दिए गए हैं। सभी विंडो के लिए वन टच अप/डाउन का फीचर दिया गया है। इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी वाला फ्री स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन दी गई है।
- इसे पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन विकल्पों में उतारा जाएगा। इसमें क्रेटा वाले पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिए जाने की उम्मीद है।
- क्रेटा के मुकाबले में आने वाली इस एसयूवी में 1.5 लीटर का बीएस6 पेट्रोल और डीज़ल इंजन दिया जा सकता है।
- किया मोटर्स ने कार की कीमत 10 लाख से 16 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखे जाने की पुष्टि की है।
- कार का उत्पादन 2019 के मध्य में शुरू होगा। भारत में इसे सितंबर 2019 तक लॉन्च किया जा सकता है।
- इसका मुकाबला रेनो कैप्चर, मारुति एस-क्रॉस, निसान किक्स और हुंडई क्रेटा से होगा।
यह भी पढें : किया एसपी2आई प्रोटोटाइप में नज़र आए ये 5 फीचर
- Renew Kia Seltos Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful