• English
    • Login / Register

    भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 हुई लॉन्च, कीमत 1.55 करोड़ रुपये

    संशोधित: सितंबर 30, 2022 04:59 pm | सोनू | मर्सिडीज ईक्यूएस

    • 1.7K Views
    • Write a कमेंट

    मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 की फुल चार्ज में सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है।

    • यह ईक्यूएस इलेक्ट्रिक कार का नया वेरिएंट है।
    • इसमें 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है और इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है।
    • 200किलोवॉट के फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी महज 31 मिनट में चार्ज हो सकती है।
    • इसकी बुकिंग 25 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है।

    मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस 580 भारत में लॉन्च हो गई है। यह अब तक की भारत की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी प्राइस 1.55 करोड रुपये (एक्स-शोरूम) रखी है। भारत में इसे कंपनी के चाकण प्लांट में असेंबल किया गया है। इसकी पहली यूनिट सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के मंत्री नितिन गडकरी ने रोल आउट की है।

    बैटरी और परफॉर्मेंस

    ईक्यूएस 580 4मैटिक में 107.8केडब्ल्यूएच बैटरी पैक, ड्यूल-मोटर सेटअप और ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया गया है। इसका पावर आउटपुट 523पीएस/855एनएम है। इस इलेक्ट्रिक कार की एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 857 किलोमीटर है। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा पर स्पीड पकड़ने में महज 4.3 सेकंड लगते हैं और इसकी टॉप स्पीड 210 किलोमीटर प्रति घंटा है।

    चार्जिंग

    इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को 200किलोवॉट के फास्ट चार्जर से 10 से 80 फीसदी चार्ज होने में महज 31 मिनट लगते हैं। वहीं 22किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी 5 घंटा और 11किलोवॉट चार्जर से 10 घंटा में चार्ज होती है। इसमें स्टीयरिंग के पीछे कंट्रोल पडल के साथ मल्टी-लेवल रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

    फीचर्स

    ईक्यूएस 53 4मैटिक की तरह ईक्यूएस 580 में भी ऑप्शनल 56-इंच एमबीयूएक्स हायपरस्क्रीन दी गई है। इसमें तीन स्क्रीन फिट की गई है जिनमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक सेंटर इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले है। इसमें 7-इंच रियर सीट टेबलेट, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, बर्मस्टर 3डी साउंड सिस्टम, गेस्चर कंट्रोल्स, हेड-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और 20 इंच अलॉय व्हील जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

    सेफ्टी फीचर्स

    पैसेंजर की सुरक्षा के लिए ईक्यूएस 580 में नौ एयरबैग, कैमरा बेस्ड लैन डिर्पाचर असिस्ट, स्टीयरिंग असिस्ट, लेन कीपिंग असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और ओआरवीएम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    मर्सिडीज ईक्यूएस 580 के कंपेरिजन में भारत में फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है। स्पोर्टी लग्जरी सेडान के रूप में ऑडी ई-ट्रोन जीटी और पोर्श टायकन यहां मौजूद है।

    यह भी देखें: मर्सिडीज कार प्राइस

    was this article helpful ?

    मर्सिडीज ईक्यूएस पर अपना कमेंट लिखें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience