• English
  • Login / Register

फ्रैंकफर्ट मोटर शो: BMW ने 2016-X1 व 7-सीरीज़ को दिखाया

प्रकाशित: सितंबर 19, 2015 03:22 pm । manishबीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020

  • 20 Views
  • Write a कमेंट

लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमड्ब्लू (BMW) ने फ्रैंकफर्ट मोटर शो में अपनी दो नई कारें 2016-X1 और 7-सीरीज़ को दिखाया। बीएमड्ब्लू X1 दिखने में एकदम एसयूवी X5 की तरह ही नज़र आती है। बात करें X1 की तो यह फ्रंट व्हील ड्राइव यूएलके (ULK) प्लेटफार्म पर बनाई गई है। एक्सटीरियर पर नज़र डाले तो स्पोर्टीयर फ्रंट बम्पर, एलईडी (LED) हैडलाइट्स और सिंग्नेचर कोरोना रिंग्स स्टाइल डीआरएलएस (DRLs) लगे हैं।

इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो X1 में 2.0-लीटर इनलाइन 4-सिलेण्डर पेट्रोल इंजन लगा है जो 189.4बीएचपी (bhp) पावर के साथ 227.9 एनएम (Nm) टाॅर्क जनरेट करता है। वहीं, इसके डीज़ल माॅडल में 2.0-लीटर इनलाइन 4-सिलेण्डर टर्बो इंजन लगा है जो तीन अलग-अलग टाॅर्क जनरेट करने में सक्षम है। X1 के 2016 में देश में लाॅन्च होने की संभावना जताई जा रही है।

अब आते हैं BMW 7-सीरीज़ पर जिसे भी 2015-फ्रैंकफर्ट मोटर शो में दिखाया गया है। कार के मुख्य फीचर्स में एक्टिव किडनी ग्रिल, एयर फ्लेप कंट्रोल्स, एलईडी हैड और टेल लाइट्स के साथ साइड प्रोफाइल में एल शेप क्रोम स्ट्रिप शामिल हैं।

इस कार को 4 अलग-अलग इंजन आॅप्शन में दिखाया गया है। इसका 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो, वी8 इंजन लगा है जो 445बीएचपी पावर जनरेट करेगा। वहीं इसका 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन 320बीएचपी पावर व इसका 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो डीज़ल इंजन आॅप्शन 261बीएचपी पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा, इसका एक हाईब्रिड वर्जन भी पेश किया गया है जिसमें 2.0-लीटर ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक ड्राइव मोटर भी लगी है। इसके सभी वेरिएंट में 8-स्पोर्ट आॅटोमेटिक स्टेपट्राॅनिक ट्रांसमिशन लगे हैं।

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू एक्स1 2015-2020 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience